
crime against women in uttar pradesh
नोएडा। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में एक दलित युवती का अपहरण करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती का अपहरण कर गैंगरेप किया गया। उसके बाद यमुना एक्सप्रेस- वे फेंक कर आरोपी फरार हो गए। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए 2 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
मृतका के परिजनों के मुताबिक, 20 वर्षीय पीड़िता सेक्टर-68 स्थित एक निजी कंपनी में काम करती है। 17 जनवरी को वह घर से कंपनी में काम करने के लिए गई थी। आरोप है कि वहां से 2 युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। उसे जबरन यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते मथुरा ले गए। दोनों आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। उसके बाद यमुना एक्सप्रेस-वे के नोझील थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। हालत को गंभीर देखते हुए दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतका के परिजनों ने दो आरोपियों को नामदर्ज कराया है। डीसीपी संकल्प शर्मा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद सहीं तथ्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Updated on:
20 Jan 2020 08:56 am
Published on:
20 Jan 2020 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
