
हरियाणा की इस बड़ी डांसर की 'हत्या', प्रशंसकों को लगा गहरा सदमा
नोएडा. हरियाणा की एक मशहूर डांसर का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डांसर की हत्या की बात करते हुए डांसर का फोटो भी वायरल किया जा रहा है, जिसे देखकर डांसर के प्रशंसक तो सदमे में हैं। वहीं अपनी हत्या की सूचना जब डांसर को परिचितों से मिली तो वह भी हैरान रह गई। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस से की है। डांसर का आरोप है कि कोई उनका करियर बर्बाद करने की साजिश रच इस तरह की फर्जी वीडियो व फोटो वायरल कर रहा है। वहीं डांसर ने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा है कि उन्हें दुखी होने की जरूरत नहीं है। वह पहले की तरह ही लोगों का गीत और डांस से मनोरंजन करती रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा की मशहूर डांसर और गायक मोनिका चौधरी ने कुछ साल ’मेरा ढोल कुएं में लटके है...’ गाना गाकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश में जमकर लोगों की वाहवाही बटाेरी थी। आज भी डीजे पर उनका गाना लोकप्रिय है। बता दें कि इस गाने के बाद मोनिका चौधरी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाती चली गई और कुछ ही वर्षों में मोनिका चौधरी एक डांसर के रूप में पहचानी जाने लगीं। मोनिका चौधरी का सफर यही नहीं रुका और वह लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती गईं। उन्होंने अपने गानों की एक एलबम भी बनाई है, जिससे वह हरियाणा के बाद उत्तर प्रदेश में भी अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत रही हैं। वहीं मोनिका चौधरी की कामयाबी उनके दुश्मनों को नागवार गुजरी कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो व फोटो वायरल कर मोनिका चौधरी की मौत की फर्जी खबर फैला दी है, ताकि मोनिका चौधरी का करियर बर्बाद किया जा सके। सोशल मीडिया पर अपनी मौत की सूचना जब मोनिका चौधरी ने अपने परिचितों से सुनी तो वह दंग रह गईं। सोशल मीडिया पर मोनिका चौधरी ने देखा तो किसी महिला का खून से लथपथ शव वायरल किया जा रहा है, जिस पर मोनिका चौधरी का नाम लिखा हुआ है।
इस मामले में मोनिका चौधरी का कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मौत की फर्जी खबर फैलाने वाले के खिलाफ ट्रोनिका सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस अपनी जांच कर रही है। वहीं मोनिका चौधरी का कहना है कि वह हरियाणा के लोकगीत और अन्य गीतों पर एल्बम बना चुकी हैं, जिसके चलते कुछ लोग उन्हें बदनाम कर करियर को बर्बाद करना चाहते हैं। मोनिका चौधरी ने कहा है कि इस तरह की फर्जी मौत की सूचना पर प्रशंसक ध्यान न दें।
Published on:
29 Oct 2018 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
