24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Data Leak Case : नोएडा के काल सेंटर से सेना के 2.56 लाख अधिकारियों का डाटा चोरी

नोएडा के एक काल सेंटर से सेना के 2.56 लाख अधिकारियों का डाटा चोरी हुआ। इस मामले में साइबर पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification
Data Leak Case : नोएडा के काल सेंटर से सेना के 2.56 लाख अधिकारियों का डाटा चोरी

Data Leak Case : नोएडा के काल सेंटर से सेना के 2.56 लाख अधिकारियों का डाटा चोरी

नोएडा के एक काल सेंटर से देश के 16.8 करोड़ लोगों का डाटा चोरी किया गया है। इसमें सेना के करीब 2.58 लाख अधिकारी और सैनिकों का डाटा भी शामिल बताया जा रहा हैं।

इसको अभी तक का सबसे बडे़ डाटा लीक कांड बताया जा रहा है। इस गिरोह के तार नोएडा से पूरे देश में फैले हुए थे।

गिरफ्तार सात लोगों से हुई पूछताछ में पता चला कि शातिरों ने सरकारी और गैर सरकारी करीब 16.8 करोड़ लोगों के अकाउंट का डाटा चोरी किया है।

हैरानी की बात है कि इनमें 2.56 लाख सेना के अधिकारियों का डाटा शामिल है। साइबर सेल पूरे मामले की जांच कर रही है।

गैंग के लोगों को साइबराबाद पुलिस ने दबोचा है। ये लोग 140 कैटेगरी में डाटा बेचने का काम करते थे। इसमें सेना के जवानों के डाटा के अलावा देश के तमाम ऐसे लोगों के फोन नंबर एनईईटी के छात्रों की निजी जानकारी आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : एक अप्रैल से बदलेंगे नियम, 31 मार्च से पहले पैन को आधार से कराए लिंक

पकडे़ गए सभी सात डाटा ब्रोकर्स नोएडा में एक कॉल सेंटर के माध्यम से डाटा एकत्र करने का काम करते थे। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि इन चोरी किए गए डाटा को 100 साइबर ठगों को बेचा गया है।

फेसबुक और वाटसएप यूजर्स के डाटा शामिल
डाटा लीक में 1.2 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स के अलावा 17 लाख फेसबुक यूजर्स डाटा शामिल हैं। इसमें सेना जवानों के मौजूदा रैंक, ईमेल आईडी, पोस्टिंग की जगह शामिल हैं। इन डाटा का उपयोग सेना की जासूसी के लिए किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

इस मामले में साइबर विंग का कहना है कि गोपनीय और संवेदनशील डाटा की बिक्री और खरीद के बारे में एक शिकायत दर्ज की गई थी।

यहां तक कि पुलिस यह जांच भी कर रही है कि साइबर अपराधी डाटा तक कैसे पहुंच बनाते थे। पुलिस पिछले दो महीने से इस मामले पर काम कर रही थी।