1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी के मंत्री तो दलितों की तुलना कुत्ते से कर चुके हैं

भाजपा के नेताआें का विवादित बयान देना कोर्इ नर्इ बात नहीं, इससे पहले कर्इ आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं

3 min read
Google source verification

image

sharad asthana

Jul 21, 2016

VK Singh

VK Singh

नोएडा।
दलितों या फिर दूसरे संप्रदाय पर अभद्र टिप्पणी या विवादित बयान करना बीजेपी में कोर्इ नया नहीं है। इससे पहले भी एेसे कर्इ नेता हैं, जिन्होंने इस तरह की टिप्पणी की है, लेकिन पार्टी ने एेसे मामलों में कार्रवार्इ न के बराबर ही की है। ताज्जुब तब हाेता है जब देश के पूर्व जनरल का नाम भी इस तरह केे विवादित बयानाें में आता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बीजेपी कौन से कौन से नेता हैं, जिन्होंने अपने विवादित बयानों से पूरे देश में राजनीति को गरमा दिया।


दयाशंकर ने मायावती की तुलना वेश्या से की थी


दयाशंकर सिंह ने कहा था, मायावती के टिकट बिक्री के मोलभाव के तंग
आकर स्वामी प्रसाद मौर्य, आरके चौधरी और जुगल किशोर जैसे नेताओं ने पार्टी
छोड़ दी। ये नेता कांशीराम के साथ जुड़े थे और इन नेताओं ने साफ आरोप लगाया
है कि मायावती टिकट बेच रही हैं। यूपी भाजपा उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह ने
कहा, मायावती कांशीराम के नाम को बदनाम करने जुटी हैं। विधानसभा के टिकट को
लेकर हर रोज नए रेट तय हो रहे हैं। किसी से एक करोड़ रुपये में तय होने के
बाद अगर कोई दूसरा 2 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार हो जाता है तो फिर एक
करोड़ वाले को धोखा दे दिया जाता है। इस तरह तो एक वेश्या भी अपनी जुबान से
नहीं पलटती है। उन्होंने कहा कि मायावती की बात की कीमत एक वेश्या की बात
की कीमत से भी बदतर है। इस बयान के बाद इन्हें पार्टी से 6 के लिए निष्कासित कर दिया गया है।


राहुल गांधी के सहारे दलितों का अपमान

दलितों पर विवादित बयान करने के मामले में बीजेपी के सबसे समर्थकों में एक बाबा योगगुरु रामदेव भी पीछे नहीं हैं। राहुल गांधी को घेरने के चक्कर में उन्होंने दलिताें बड़ी टिप्पणी कर दी थी, जिससे काफी हंगामा आैर चौतरफा निंदा भी झेलनी पड़ी थी। उन्होंने लखनऊ में कार्यक्रम में कहा था कि राहुल गांधी दलितों के घर जाकर पिकनिक व हनीमून मनाते हैं, लेकिन किसी दलित युवती से शादी नहीं करते। अगर वह दलित युवती से शादी कर लें तो देश के प्रधानमंत्री बन जाते।


दलिताें की कुत्ते से तुलना

मामला तब आैर संगीन हाे जाता है जब कोर्इ पढ़ा लिखा आैर समझदार आदमी इस तरह की टिप्पणी करता है। देश के लोगों को तब काफी ताज्जुब हुआ था, जब देश के पूर्व जनरल वीके सिंह ने दलिताें की टिप्पणी कुत्तों से कर दी थी। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कि हरियाणा में दो दलित बच्चों की हत्या के बाद कहा था, इससे सरकार का कोई लेना-देना नहीं। हालांकि, अपनी बात के समर्थन में उन्होंने बेहद ही संवेदनहीन और विवादस्पद तर्क दिया। उन्होंने कहा था, हर चीज़ के लिए सरकार जिम्मेवार नहीं, कहीं उसने पत्थर मार दिया कुत्ते को, तो सरकार जिम्मेवार है, ऐसे नहीं है।


मुस्लिम महिलाआें पर विवादित बयान

उन्नाव से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने मुस्लिम संप्रदाय की महिलाओं की स्थिति पर सवाल उठाते हुए एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, इस्लाम में महिलाओं की हालत पैरों की जूती की तरह है। जब जरूरत पड़े तो पहन लो, नहीं तो उतार के बाहर खड़ी कर दो। इसका विरोध तो हुआ, लेकिन पार्टी की आेर से कोर्इ कार्रवार्इ नहीं हुर्इ।


भाजपा की महिला नेता का बयान

महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु मिश्रा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा था, आज तुम्हारे सिर पर बैठ कर संविधान के सहारे जो राज कर रहे हैं। याद करो वे कभी तुम्हारे जूते साफ किया करते थे। आज तुम्हारे हुजूर हो गए हैं। क्यों, हम बंट गए? प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने उनके बयान को गंभीरता से लिया है और उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया गया।


साध्वी निरंजन ज्योति ने इस्तेमाल किए थे अपशब्द

पश्चिमी दिल्ली के श्यामनगर में वोटरों को संबोधित करते हुए इस केंद्रीय मंत्री ने एक बार कहा था, आपको तय करना है कि दिल्ली में सरकार रामजादों की बनेगी या हरामजादों की। यह आपका फैसला है। इस बयान के बाद विपक्षी दलों की ओर से जमकर आवाज उठाई गई थी और मोदी पर अपने मंत्रियों को उनके ओछे बयानों को लेकर नहीं टोकने के आरोप भी लगे थे।


योगी आदित्यनाथ का शाहरुख खान पर विवादित बयान


यूपी के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ हिंदू विचारधार के अग्रणी नेता हैं। योगी बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहरुख खान की तुलना आतंकी हाफिज सईद से करने और उन्हें पाकिस्तान भेजने की मांग किए जाने को लेकर चर्चा में आए थे। उन्होंने शाहरुख को धमकाने वाले अंदाज में कहा था कि शाहरुख को याद रखना चाहिए कि उन्हें स्टार बनाने वाली भीड़ यदि उनकी फिल्मों का बहिष्कार कर दे तो उन्हें भी किसी आम मुसलमान की तरह सड़कों पर भटकना पड़ेगा। योगी ने शाहरुख के लिए कहा था कि मैं कह रहा हूं कि यह लोग आतंकियों की भाषा बोलते हैं।


साध्वी प्राची का विवादित बयान


कट्टर हिंदू नेता की छवि वाली यह नेता यूं तो अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं। लेकिन उन्होंने हाल में बयान दिया था कि मुस्लिम धर्म उपदेशक डॉ. जाकिर नायक का सिर काट कर लाने वाले को 50 लाख रुपए का इनाम देंगी। उनके इस बयान की भारी निंदा हुई थी। प्राची ने कहा था कि भारत को एक मुस्लिम मुक्त राज्य बनाने का वक्त आ गया है। साथ ही साध्वी ने एक बार यह भी आरोप लगाए थे कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख और सलमान खान की फिल्में सांप्रदायिक माहौल खराब करने का काम करती हैं।

ये भी पढ़ें

image