मामला तब आैर संगीन हाे जाता है जब कोर्इ पढ़ा लिखा आैर समझदार आदमी इस तरह की टिप्पणी करता है। देश के लोगों को तब काफी ताज्जुब हुआ था, जब देश के पूर्व जनरल वीके सिंह ने दलिताें की टिप्पणी कुत्तों से कर दी थी। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कि हरियाणा में दो दलित बच्चों की हत्या के बाद कहा था, इससे सरकार का कोई लेना-देना नहीं। हालांकि, अपनी बात के समर्थन में उन्होंने बेहद ही संवेदनहीन और विवादस्पद तर्क दिया। उन्होंने कहा था, हर चीज़ के लिए सरकार जिम्मेवार नहीं, कहीं उसने पत्थर मार दिया कुत्ते को, तो सरकार जिम्मेवार है, ऐसे नहीं है।