scriptउन्नाव कांड पर छात्रों ने कही ऐसी बात, आप भी सोचने पर हो जाएंगे मजबूर | debate in college on unnao rape and accident case | Patrika News

उन्नाव कांड पर छात्रों ने कही ऐसी बात, आप भी सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

locationनोएडाPublished: Aug 13, 2019 01:22:23 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

खबर की मुख्य बातें-
-नोएडा के सेक्टर-6 स्थित जिम्सी कॉलेस में पत्रिका द्वारा एक डिबेट का आयोजन कराया गया
-जहां पहले सेमेस्टर के छात्रों ने बेबाकी से अपने विचार रखे
-छात्रों ने इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए

demo

#DebateinCollege: उन्नाव कांड पर छात्रों ने कही ऐसी बात, आप भी सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

नोएडा। उत्तर प्रदेश का उन्नाव कांड जो देश ही नहीं, दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया। भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर द्वारा की युवती से की गई दरिंदगी के आरोप में भले ही वह जेल में चले गए हो, बावजूद इसके जिस तरह पीड़िता और उसके परिवार के लोगों की एक्सिटेंड में मौत हो जाना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं रहा।
यह भी पढ़ें

यूपी 100 पर तैनात हाेमगार्ड ने पिस्टल लेकर छाेड़ दिया बदमाश, SSP के आदेश पर एक गिरफ्तार दाे सस्पेंड

इस घटना ने सभी को झंकझोर कर रख दिया। इसी मुद्दे पर नोएडा के सेक्टर-6 स्थित जिम्सी कॉलेस में पत्रिका द्वारा एक डिबेट का आयोजन कराया गया। जहां पहले सेमेस्टर के छात्रों ने बेबाकी से अपने विचार रखे। छात्रों ने इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए योगी सरकार से कड़े कदम उठाए जाने की मांग की। इस दौरान छात्रों का कहना था कि जब यूपी पुलिस द्वारा पीड़ित युवती को सुरक्षा मुहैया कराई गई थी तो घटना के वक्त सुरक्षाकर्मी उसके साथ मौजूद क्यों नहीं थे। इसके अलावा भी कई अन्य सवाल छात्रों द्वारा उठाए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो