30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के मेडिकल स्टूडेंट को बेहोश कर बदमाशों ने किया यह शर्मनाक काम

कोल्डड्रिंक पिलाकर किया था बेहोश, 2 घंटे बाद आया होश में आया स्टूडेंट

2 min read
Google source verification
noida news hindi

noida news hindi

नोएडा. मेडिकल छात्र को बेहोश कर दो बदमाश युवक उसका मोबाइल, लैपटॉप और पर्स लेकर भाग गए। पीड़ित को दो घंटे बाद होश आया तो उसे घटना का पता चला। मेडिकल छात्र पीड़ित का आरोप है कि पहले दोनों युवकों ने उसे बातों में उलझाया। इसी बीच एक युवक ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिला दी। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। उसके बाद उसे कुछ भी याद नहीं है, जब वह होश में आया तो उसे पता चला कि उसका उसका मोबाइल, लैपटॉप और पर्स गायब हो गया है। पीड़ित ने
ने मामले की शिकायत नोएडा कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस से की है।

दिल्ली के मेडिकल कॉलेज का है स्टूडेंट

सेक्टर- 49 जेजे कॉलोनी में रवि कुमार परिवार के साथ रहता है। वह दिल्ली स्थित एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ता है। छात्र ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर 4 बजे सेक्टर- 18 किसी काम से गया था। वहां उसे दो युवक मिले। युवकों ने उसे बातों में लगाकर उससे दोस्ती कर ली। बातों-बातों में एक युवक ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिला दी। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। करीब दो घंटे बाद उसे जब होश आया तो उसका लैपटॉप बैग, मोबाइल और पर्स और दोनों युवक लेकर गायब हो गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

15 दिन पहले भी एक छात्र को बेहोश कर पर्स और लैपटॉप ले भागे थे युवक

मूलरूप से इटावा निवासी मेहर सिंह सेक्टर 16 में रहते हैं। वह सेक्टर 10 स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। उनका बेटा अक्षय इंटर का छात्र है। वह न्यू अशोक नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर कोमर्स का टयूशन पढऩे जाता है। उन्होंने बताया कि बीती 22 अक्तूबर को वह ट्यूशन पढऩे गया था। ट्यूशन से लौटते समय उसे एक युवक मिला। आरोप है कि आरोपी युवक ने अक्षय को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोश होने पर आरोपी युवक अक्षय का लैपटॉप और पर्स लेकर फरार हो गया।

नोएडा सेक्टर- 20 के थाना प्रभारी SHO अनिल साही ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र रवि ने शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है।