11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking- 9वीं की छात्रा के सुसाइड का मामला- दिल्‍ली में स्‍कूल के सामने परिजनों का प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग

छात्रा के आत्महत्या मामले एसपी सिटी के साथ पुलिस टीम जांच के लिए पहुंची दिल्‍ली के एल्कॉन स्कूल

3 min read
Google source verification
noida

नोएडा। दिल्‍ली के एल्‍कॉन स्‍कूल की छात्रा की आत्‍महत्‍या मामले में धीरे-धीरे चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। परिजनों के अनुसार, पीरियड्स होने पर उनकी बेटी बाथरूम गई थी। उसे आने में थोड़ी देर हो गई तो टीचर ने इसका कारण पूछा। इस पर उसने इशारों में पीरियड्स की बात बताई लेकिन टीचर ने यह बात उसके मुंह से कहलवाई और उसे बेंच पर खड़ा कर दिया। अगले दिन उनकी बेटी ने स्‍कूल जाने से इनकार कर दिया था लेकिन उन्‍होंने उसे समझाकर स्‍कूल भेज दिया था। वहीं, गुरुवार को जांच से नाखुश परिजनों ने दिल्‍ली में स्‍कूल के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी मांग है कि इस केस की सीबीआई जांच हो। साथ ही वे आरोपी शिक्षकों की भी जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। छात्रा के माता-पिता यह भी मांग कर रहे हैं कि स्कूल का लाइसेंस कैंसल होना चाहिए।उनका कहना है कि यह स्कूल बंद होना चाहिए।

टीचर्स की छेड़छाड़ से परेशान दिल्ली के स्‍कूल की 9वीं की छात्रा ने नोएडा में किया सुसाइड, कांस्टेबल सस्‍पेंड

डॉक्‍टर बनना चाहती थी किशोरी

परिजनों का यह भी कहना है कि छात्रा ने टीचरों से परेशान होकर अपनी कॉपी पर लिखा था, डॉक्‍टर, आई एम डंब, आई एम फेलियर और आई हर्ट माई सेल्‍फ। इससे उसकी परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। उनके अनुसार, वह डॉक्‍टर बनना चाहती थी इसलिए अपने नाम के आगे डॉक्‍टर लिख रख था। छात्रा के भाई का कहना है कि वह हर बार कहती थी कि कितनी भी पढ़ाई कर लो, फेल कर दिया जाएगा। आरोप लगाया कि फेल होने के बाद प्रिंसिपल से दोबारा कॉपी चेकिंग की बात की गई तो उन्‍होंने डांट दिया था। प्रिंसपिल ने उन्‍हें कॉपी दिखाने से मना कर दिया था।

हरिद्वार हाइवे पर चलती कार बनी आग का गोला, बमुश्किल बचे कार सवार तीन लोग, देखें वीडियो

स्‍कूल पहुंची पुलिस टीम

वहीं, बुधवार को दिल्ली के मयूर विहार स्थित एल्कॉन स्कूल में जांच के लिए पहुंचे एसपी सिटी ने स्कूल के दो टीचरों राजीव सहगल व नीरज आनंद और छात्राओं व स्कूल प्रिंसिपल से पूछताछ की। पुलिस छात्रा के परिवार वालों की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए यहां पहुंची थी। वहां टीम ने दो नामजद शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों से सवाल पूछे।

VIDEO: मुरादाबाद में दबंगों ने पति पत्नी को बीच सड़क पर पीटा, आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर

उसकी सीट किसी और को बेचना चाहते थे टीचर

छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को शारीरिक रूप से परेशान किया गया। और शिक्षक छेड़खानी करते थे। शिक्षकों व प्रिंसिपल के व्यवहार से वह मानसिक रूप से परेशान थी। दोनों शिक्षकों ने जानबूझकर उसे परीक्षा में कम अंक दिए थे। प्रिंसिपल ने दोबारा कॉपी जांचने से भी मनस कर दिया था। इससे वह दुखी थी। उसके मन में डर बैठ गया था कि वह चाहे जितनी पढ़ ले, उसे फेल दिया जाएगा। दोनों शिक्षक छात्रा को प्रताड़ित करते थे ताकि वह खुद स्कूल छोड़ दे। इसके बाद उसकी सीट को बेचा जा सके।

'लेडी सिंघम' पैदल घूमी फोर्स के साथ, तब जाकर कम हुआ यहां तनाव

स्‍कूल से मांगे गए दस्‍तावेज

एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सारे आरोपो की जांच बिंदुवार की जा रही है। आगे भी पूछताछ की जाएगी। छात्रा के स्कूल के सभी कागजातों व पहले की परीक्षाओं के अंक को देखे जा रहे हैं। अभी किसी को भी इस मामले में क्लीनचिट नहीं मिली है। छात्रा के सभी दस्तावेज स्कूल से मांगे गए हैं। जांच में जो साक्ष्य पाए जाएंगे, उसके आधार पर गिरफ्तारी की जाएगी। इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

एसटीएफ की रिपोर्ट में विश्वविद्यालय के पांच अफसरों के नाम, विधायक के जरिए जुटे 'जैक' लगाने!

अंतिम संस्‍कार के समय तैनात रहा पुलिस बल

वहीं, बुधवार को छात्रा का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास में छात्रा के परिजन, दोस्त व सेक्टर के लोग पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। अंतिम संस्कार के वक्त गमगीन माहौल था और छात्रा के परिजन बिलख रहे थे। आपको बता दें कि दिल्ली के मयूर विहार स्थित एल्कॉन स्कूल की 9वीं की छात्रा ने शिक्षकों की छेड़छाड़ से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था। इस मामले में स्कूल के दो टीचर और प्रिंसिपल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के मामला दर्ज किया गया था।