1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida News: कोरोना महामारी के बाद अधिक जगह की तलाश, 3 BHK और 4BHK फ्लैट की मांग बढ़ी

Noida News कोविड-19 महामारी ने लोगों के काम करने, सीखने और जीने के तरीके को बदल दिया है। जिससे आवास की मांग में बदलाव आया है।

2 min read
Google source verification
ma3115.jpg

,,

Noida News वर्क-फ्रॉम-होम और स्टडी-फ्रॉम-होम कल्चर नया सामान्य होने के साथ, होमबॉयर्स अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक जगह और अतिरिक्त कमरों की मांग कर रहे हैं। नतीजतन, एनसीआर और नोएडा में 3 और 4 बीएचके फ्लैटों की बिक्री में वृद्धि हुई है।

रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म प्रॉपइक्विटी द्वारा एक्सेस किए गए डेटा के अनुसार, वर्ष 2022 में हाउसिंग यूनिट्स की नई आपूर्ति में 3 बीएचके का हिस्सा 49% और बिना बिके स्टॉक का 44% हिस्सा था। इसके मुकाबले 2 बीएचके की मांग घटी है जो वर्ष 2022 में नई आपूर्ति का केवल 12% और बिना बिके स्टॉक का 36% था।

कोविड-19 के बाद, घर से काम करने की संस्कृति के बीच, बड़े घरों की मांग अधिक है। आंकड़ों के अनुसार, अधिकांश शीर्ष शहरों में 3 बीएचके यूनिट की मांग में 30% से 35% का उछाल आया हैं। नोएडा एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, जेवर में मांग अधिक बढ़ी है। गौतम बुद्ध नगर अच्छी तरह से विकसित सड़कों, मेट्रो लाइनों और एक्सप्रेसवे के साथ इसे शेष राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से जोड़ने के साथ उत्कृष्ट कनेक्टिविटी का दावा करता है।

आरजी ग्रुप के निदेशक हिमांशु गर्ग ने बताया कि एकांत में काम करने के चलन ने लोगों की हाउसिंग प्राथमिकताओं को काफी हद तक बदल दिया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16 में स्थित आरजी लक्ज़री होम्स में कुशल 3बीएचके अपार्टमेंट लॉन्च किया था। आईथम वर्ल्ड के चेयरमैन संदीप साहनी के अनुसार, लोग अब बड़े घरों को पसंद कर रहे हैं। कोविड काल में घर में लंबे समय तक अंदर रहने के कारण बड़े घर की मांग बढ़ी है।

यह भी पढ़ें : Today Weather Forecast: यूपी के इन जिलों में आज ओलावृष्टि का यलो अलर्ट, आंधी और बारिश से तापमान 12 डिग्री नीचे

इरोस ग्रुप के निदेशक अवनीश सूद के अनुसार,' महामारी ने घर खरीदारों की प्रमुखता पर जोर दिया और ज्यादा कमरों वाले घरों की मांग इस साल बढ़ी है। हमने बहुत कम समय में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित इरोस सम्पूर्ण फेज 2 में लगभग 90 प्रतिशत यूनिट बेचीं और अगली तिमाही में हम उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए 11 टावर लेकर आ रहे हैं।