
नोएडा। नागरिकता संशोधन कानून (CAA/ CAB/ citizenship amendment Act 2019) का विरोध (Protest) अब हिंसक होता जा रहा है और प्रदर्शनकारी उग्र हो गए हैं। जिसके चलते रविवार को प्रदर्शन कर रहे जामिया के छात्रों (Jamia Students) ने नोएडा से सटे दिल्ली के इलाकों में जमकर तोड़फोड़ की और तीन बसों (Fire in Bus) को आग के हवाले कर दिया। (citizenship amendment Act 2019 protest)
इतना ही नहीं, अन्य वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की भी जानकारी है। दिल्ली पुलिस को इन प्रदर्शनारियों को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। वहीं जानकारी है कि उग्र प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की।
प्रदर्शन में कॉलेज के छात्र थे शामिल
बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने जामियानगर से ओखला की तरफ मार्च निकाला था। वे कालिंदी कुंज रोड पर जमा हुए और यहां जमकर हंगामा किया। इस प्रदर्शन में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स शामिल थे। तोड़फोड़, नोएडा से न्यूफ्रैंड्स कॉलोनी की तरफ आ रही बसों में की गई है। बताया जा रहा है कि कुछ सरकारी बसों में यात्री बैठे हुए थे। अचानक भीड़ ने लाठी-डंडों और पत्थरों से बस पर हमला कर दिया और कई को आग लगा दी।
नोएडा में लगा लंब जाम
वहीं इस आगजनी और प्रदर्शन के बाद दिल्ली के सरीता विहार-कालिंदी कुंज इलाके में पुलिस ने सड़कों को बंद कर दिया है। जिसका असर नोएडा तक आ पहुंचा। नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाले डीएनडी रोड़ पर भारी जाम लग गया। साथ ही नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से कालिंदी कुंज जाने वाले मार्ग पर भी कई किमी लंबा जाम लग गया। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर भी सील कर दिया है।
Updated on:
15 Dec 2019 06:29 pm
Published on:
15 Dec 2019 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
