29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Devutthana Ekadashi 2018: इस बार केवल इन तीन दिनों में हैं शादी के शुभ मुहूर्त, इसके बाद लग जाएंगे खरमास

Devutthana Ekadashi 2018 kab hai, dev uthani ekadashi date, dev uthani ekadashi date 2018 shubh muhurt, Devutthana Ekadashi 2018 Marriage Shubh Muhurt In December 2018

2 min read
Google source verification
Marriage

Devutthana Ekadashi 2018: इस बार केवल इन तीन दिनों में हैं शादी के शुभ मुहूर्त, इसके बाद लग जाएंगे खरमास

नोएडा। इस साल 2018 में देवोत्थान एकादशी (Devutthana Ekadashi) या देवउठनी एकादशी 19 नवंबर यानी सोमवार को है। माना जाता है क‍ि भगवान विष्‍णु इस दिन निद्रा से जागते हैं। इसे प्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। पंडित राम प्रवेश तिवारी का कहना है क‍ि देवउठान एकादशी के दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा होती है। इस दिन ही तुलसी विवाह भी होता है। मान्‍यता है क‍ि इस दिन बिना मुहूर्त के भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन भूल कर भी न करें ये काम, नहीं तो एक गलती से होने लगेंगे कंगाल

December में हैं शादी के तीन शुभ मुहूर्त

पंडित राम प्रवेश तिवारी के अनुसार, देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्‍णु निद्रा में चले जाते हैं। चार माह बाद देवउठान या देवोत्थान एकादशी (Devutthana Ekadashi) पर जागते हैं। उनका कहना है क‍ि इस बार देवगुरु बृहस्‍पति का तारा अस्‍त रहेगा इसलिए दिसंबर में शादी के केवल तीन शुभ मुहूर्त हैं। वैसे हर साल देवउठान एकादशी से दिसंबर तक लगातार शादियां होती हैं। 8 दिसंबर को बृहस्‍पति का तारा उदय होगा। इसके बाद 11, 12 और 13 दिसंबर शादी के लिए शुभ दिन हैं। पंडित राम प्रवेश तिवारी ने कहा कि 15 दिसंबर से खरमास (Kharmas 2018) शुरू हो जाएंगे, जो 14 जनवरी 2019 तक चलेंगे। इस दौरान शादियों पर ब्रेक लग जाएगा।

यह भी पढ़ें: devutthana ekadashi 2018: कार्तिक की एकादशी के दिन उठेंगे भगवान, इसलिए जरूर करें ये काम

Devutthana Ekadashi नहीं है इतनी शुभ

इस साल देवोत्थान एकादशी (Devutthana Ekadashi) या देवउठान एकादशी इतनी शुभ नहीं है। इस वजह से इस बार शादियों की संख्‍या में कमी आ सकती है। हालांकि इसे अबूझ साया भी माना जाता है। पंडित राम प्रवेश तिवारी का कहना है क‍ि अगर शुक्र और बृहस्‍पति का तारा अस्‍त हो तो यह इतना शुभ मुहूर्त नहीं रह जाता है। इस वजह से देवउठान एकादशी का मुहूर्त इतना शुभ नहीं है।