7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2018: दिवाली या दीपावली पर इन 8 जगहों पर जलाएंगे दीपक तो बरसेगा धन

Diwali या Deepawali पर धन लाभ के लिए किए जाते हैं कुछ Totke और Upay, Diwali के दिन इन 8 जगहों पर दीपक जलाने से होता है धनलाभ

2 min read
Google source verification
Diwali 2018

Diwali 2018: दिवाली पर इन 8 जगहों पर जलाएंगे दीपक तो बरसेगा धन

नोएडा। आज 5 नवंबर 2018 को धनतेरस के साथ ही पांच दिन का दीपोत्‍सव शुरू हो गया है। इसके साथ ही दीवाली (Diwali) की तैयारियाें में भी तेजी आ गई है। इस बार दीवाली (Diwali) का त्‍योहार 7 नवंबर 2018 यानी बुधवार को पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:Diwali 2018: इस तरह आप भी कर सकते हैं मिलावटी मिठाइयों की पहचान

कार्तिक मास की अमावस्‍या को मनाया जाता है Deepawali का पर्व

नोएडा के सेक्‍टर-44 में रहने वाले पंडित रामप्रवेश तिवारी का कहना है क‍ि कार्तिक मास की अमावस्‍या को दीवाली (Diwali) या दीपावली (Deepawali) का पर्व मनाया जाता है। इस दिन कई लोग टोटके करते हैं। उनका कहना है क‍ि इन्‍हीं में से दीपक जलाने का टोटका भी है। हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि ऐसा करने से धन मिलेगा या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता है। बस ऐसा माना जाता है।

यह भी पढ़ें: Diwali 2018: इस दिवाली पर अपने प्रियजनों को भेजिए ये शुभकामनाएं

Diwali के 8 Totake

- अगर आप धन संबंधी दिक्‍कतों से जूझ रहे हैं तो दिवाली की रात पीपल के पेड़ के नीचे रात में दीपक जलाएं। ऐसा करने के बाद पीछे पलटकर नहीं देखना चाहिए और सीधे घर आ जाएं।

- धनलाभ के लिए अगर हो सके तो श्‍मसान में दीपक जलाएं। अगर ऐसा संभव न हो सके तो किसी सुनसान जगह पर बने मंदिर में दीपक जलाएं।

- ऐसा मामना जाता है क‍ि दिवाली की रात घर के आसपास किसी चौराहे पर दीपक जलाने से पैसे से जुड़ी समस्‍या समाप्‍त हो सकती है।

- घर में जहां पर आपने लक्ष्‍मी पूजन किया हो, वहां पर एक दीपक जलाएं। ध्‍यान रखें कि दीपक पूरी रात जलना चाहिए।

- घर के मुख्‍य दरवाजे पर दोनों ओर दो दीपक जलाएं, ऐसा करने से धनलाभ हो सकता है।

- भगवान शिव पर चढ़ाई जाने वाली बिल्‍व पत्तियों के वृक्ष के नीचे शाम को दीपक जलाने से भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है।

- देवी-देवताओं को खुश करने के लिए घर के आसपास मौजूद मंदिर में रात में दीपक जलाएं।

- घर के आंगन में दीपक ऐसे जलाएं, जो रात भर न बुझे।

यह भी पढ़ें: Diwali 2018: दिवाली पर नकली मिठाई की ऐसे करें पहचान और इस नंबर पर करें शिकायत