
दिवाली पर सरकारी के साथ प्राइवेट अस्पताल में इन्हें मिलेगा मुफ्त इलाज
नोएडा।रोशनी के त्याेहार दिवाली पर सभी लोग तैयारियां में जुटे है।मार्केट से लेकर लाइटों से घर सज गये है।वहीं लोग इस त्योहार पर दिपक जलाने के साथ ही पटाखें भी फोड़ते है।वहीं प्रशासन ने एेसे में किसी अनहोनी से बचने के लिए गाइडलाइन जारी करने के साथ ही सरकारी के साथ ही शहर के प्राइवेट अस्पतालों में भी फ्री इलाज देने के आदेश दिये है।
इन लोगों को मिलेंगा फ्री में इलाज
बता दें कि अक्सर रोशनी के त्याेहार दिवाली पर आग लगने के ज्यादातर मामले सामने आते है। इसकी वजह पटाखें मुख्य रूप से होते है।इसकी चपेट में आने से कर्इ लोगों झुलस जाते हैं। कर्इ बार उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचने में देरी व प्राइवेट अस्पतालों में रुपया न दे पाने की वजह से इलाज नहीं मिल पाता। एेसे में दिवाली के दिन सरकारी अस्पताल के साथ निजी अस्पताल में पटाखों के चलते जलने वाले मरीजों को नि:शुल्क उपचार मिल सकेगा। सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि ऐसे लोग पास के सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पताल में इलाज करा सकते हैं।उन्होंने बताया कि इस आदेश का पालन न करने वाले निजी अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
डाॅक्टरों की भी लगार्इ ड्यूटी
वहीं सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में दिवाली के दिन फिजिशियन, सर्जन और आई सर्जन की ड्यूटी लगा दी गई है। जिससे आकस्मिक घटना होने पर तुरंत मरीज को उपचार मिल सके। एंबुलेंस के लिए भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं शहर में जगह जगह अग्निशमन विभाग के फायर टेंडर आैर टीम मौजूद रहेगी। जिससे किसी भी आगजनी की सूचना पर फायर टेंडर को पहुंचने में देरी न हो आैर समय पर आग को बुझाने के साथ ही अनहोनी को रोका जा सकें।
Published on:
06 Nov 2018 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
