27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम ने नेचर और वेटलैंड के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए कही बड़ी बात

बच्चों को सुरजपुर के वेटलैंड का कराया गया भ्रमण बच्चों को बताया गया कि वेटलैंड क्यों पक्षियों के लिए है जरूरी

2 min read
Google source verification
child.png

नोएडा. तेजी से बढ़ते शहर न सिर्फ केवल कांक्रीट का जंगल खड़ा कर रहे हैं, बल्कि लोगों को भी प्रकृति से दूर कर रहे हैं। वर्ल्ड वेटलैण्‍ड-डे पर वन विभाग ने सूरजपुर वेटलैंड में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को वेटलैण्‍ड को संरक्षण की जानकारी दी। इस अवसर पर बच्‍चों को सूरजपुर वेटलैंड का भ्रमण कराया गया और जानकारी दी गई। बच्‍चों ने वेटलैंड का भ्रमण कर पक्षियों के बारे में जानकारी ली। उन्‍होंने यह जाना कि वेटलैण्‍ड पक्षियों के लिए क्‍यों जरूरी है। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्‍चों ने अपनी भावनाओं को कागज पर उकेरा।

यह भी फढ़ें- प्याज के दाम में आई भारी गिरावट, एक हफ्ते में गिरे 50% तक दाम, जानिए आज का भाव

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पक्षी विहार में वेटलैण्‍ड-डे पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्‍चें शिरकत कर प्रकृति को जाना और अनुभव किया, जिनके बारे में वे किताबों में पढ़ते आये थे। किताबी ज्ञान और वास्‍तविकता में कितना अंतर होता है। यह अनुभव शायद जीवन भर बच्चे नहीं भूल पाए। स्‍कूलों के बच्‍चों के लिए अनुभव रोमांचित करने वाला है, लेकिन जिस तेजी से पर्यावरण नष्ट हो रहा है, उसको लेकर छात्र भी चिंतित नज़र आए।

यह भी पढ़ें- जिम के अंदर घुसकर दबंगों ने जिम ट्रेनर से की मारपीट, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

बच्‍चों के उत्‍साह ने सूरजपुर पक्षी विहार में अधिकारियों को भी उत्‍साहित किया। उनका मानना है कि बच्‍चे समाज की नींव होते हैं। यदि उन्हें समय पर जागरूक किया जाये तो समाज जागरूक होगा। बच्चे समाज के सबसे अच्छे एंबेसडर हो सकते हैं। यह जिला इस बात का उदाहरण है इकोलॉजी और इन्वायरमेंट पर कितना अधिक पापुलेशन का प्रेशर हो सकता है। यदि जल्दी इसका निवारण नहीं किया गया तो बहुत सारी दिक्कतें भविष्य में आएंगी। जब प्रेशर बढ़ेगा उसका प्रभाव इंपैक्ट क्या पड़ेगा। इसका हल अभी से सोचना जरूरी है और इसके बैलेंस नहीं बिगड़ दे देना है। इसलिए इस मैसेज को स्कूल के सभी बच्चे अपने साथियो के साथ पास पड़ोस के लोगों को भी समझाना जरूरी है। नेचर और वेटलैंड के प्रति हमें संवेदनशील रहना जरूरी है।