30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घर बैठे फ्री में लें डॉक्टरों की सलाह, इस नंबर पर करें फोन

Highlights: -नोएडा प्राधिकरण द्वारा आईएमए के सहयोग से आठ डॉक्टरों की सूची जारी की गई है -इन डॉक्टरों से आम नागरिक फोन पर स्वास्थ्य संबंधित परामर्श ले सकते हैं -परामर्श के लिए किसी तरह की फीस भी नहीं देनी पड़ेगी

2 min read
Google source verification
03_04_2020-doctor_20161026_94125453.jpg

नोएडा। कोरोना वायरस के मद्देनजर 3 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर बेवजह लोगों के घरों से निकलने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। जिसके चलते गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन व नोएडा प्राधिकरण द्वारा रोजमर्रा की चीजों की होम डिलिवरी की व्यवस्था शहर में की गई है। इस सबके बीच लोगों को डॉक्टरी परामर्श को लेकर समस्या हो रही थी। जिसका समाधान करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से 'डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस' की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें: Lockdown में BSNL ने दिया अपने इन 40 हजार ग्राहकों को बड़ा तोहफा

दरअसल, कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बाधित होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते नोएडा प्राधिकरण द्वारा आईएमए के सहयोग से आठ विभिन्न विशेषताओं के डॉक्टरों की सूची जारी की गई है। इन डॉक्टरों से आम नागरिक फोन पर सामान्य/ आकस्मिक स्वास्थ्य संबंधित परामर्श ले सकते हैं। इसके लिए किसी तरह की फीस भी नहीं देनी पड़ेगी।

इस नंबर पर करें फोन

प्राधिकरण के ओएसडी ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर ऑन कॉल की सुविधा शनिवार 25 अप्रैल से कार्यशील हो चुकी है। शहरवासी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अलग-अलग विशेषताओं के डॉक्टरों से मुफ्त परामर्श ले सकते हैं। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के फोन नंबर 0120-2422317 के माध्यम से विशेषज्ञता के अनुसार डॉक्टर से बात की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 6 नए केस आए सामने, 109 पहुंची मरीजों की संख्या

ऐप जल्द होगा लॉन्च

अधिकारी ने बताया कि आईएमए के सहयोग से जल्द ही टेलीमेडिसिन ऐप्लिकेशन भी लॉन्च की जाएगी। जिसमें वीडियो परामर्श, सामान्य एवं आपातकालीन स्थिति में डॉक्टर से समय लेने तथा पुराने मेडिकल रिकॉर्ड अपलोड करने जैसी सुविधा होगी। इतना ही नहीं, इस ऐप्लिकेशन के माध्यम से विभिन्न जागरूकता संबधी वीडियो तथा सूचना एवं नोटिफिकेशन भी भेजे जा सकेंगे।

इन डॉक्टरों की सूची हुई जारी (सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)

-डॉ एन.के शर्मा (एमडी, सीनियर फिजिशियन)

-डॉ नमन शर्मा (फिजिशियन)

-डॉ मोहिता शर्मा (एम.एस. ओप्थैमॉलोजिस्ट)

-डॉ अजय अग्रवाल (एमडी, फिजिशियन)

-डॉ एसपी शर्मा (एमडी, चाइल्ड स्पेशयलिस्ट)

-डॉ जी.सी वैशनव (एमडी, फिजिशियन/दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक)

-डॉ शरद लट्ठा (एमएस, ईएनटी)

-डॉ विवेक गुप्ता (एमडी, चाइल्ड स्पेशयलिस्ट)