
मंगलवार के दिन भूलकर भी न पहनें इस रंग के कपड़े नहीं तो होगा नुकसान
नोएडा। जेठ माह के मंगल का अपना महत्व है। इस बार चार साल बाद जेठ माह में नौ बड़े मंगल हैं। इनमें से पांच मई में और एक जून में पड़ चुका है। अभी जून में तीन और बड़े मंगल पड़ेंगे। इसके हिसाब से 12, 19 और 26 जून को भी बड़ा मंगल है। ऐसे मौके पर हम आपको बताते हैं कि बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए इस दिन किस रंग के कपड़े पहने और किस रंग के नहीं, जिससे आपको मनचाहा आशीर्वाद प्राप्त हो सके।
काले रंग के कपड़े न पहनें
मेरठ में सदर के रहने वाले पंडित महेंद्र कुमार का कहना है कि मंगलवार के दिन अगर बजरंग बली की ठीक से पूजा की जाए तो वह प्रसन्न होकर मनचाहा वरदान देते हैं। उनके अनुसार, इस दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इससे हनुमान जी प्रसन्न नहीं होते। हां, इस दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए। पवनपुत्र को लाल रंग काफी पसंद है। शास्त्रों के अनुसार, एक बार हनुमान जी ने सीता जी से उनके सिंदूर लगाने का कारण पूछा था। इस पर माता सीता ने उन्हें बताया था कि यह रंग भगवान श्री राम को काफी पसंद है। इसके बाद हनुमान जी अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगाकर भगवान राम के सामने पहुंच गए थे। तब से यह माना जाता है कि मंगलवार के दिन लाल रंग के वस्त्र पहनने से हनुमान जी सब कुछ मंगल करते हैं।
इन रंगों के वस्त्र पहनने से भी होता है दिन मंगलमय
पंडित महेंद्र कुमार का कहना है कि मंगलवार के दिन भगवा, संतरी, सिंदूरी-संतरी जैसे रंग पहनना भी फायदेमंद होता है। इस दिन इन रंगों के वस्त्र पहनने से भक्त को स्फूर्ति और वीरता का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही इससे उसका दिन भी मंगलमय होता है।
मंगलवार के दिन न करें ये काम
उन्होंने यह भी कहा कि मंगलवार के दिन ठीक से पूजा करने से बजरंगबली भक्त के सारे दुख हर लेते हैं। ध्यान रखने वाली बात यह है कि पूजा करते समय हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का उच्चारण सही ढंग से करना चाहिए। इसके अलावा मन में महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार की गलत भावना नहीं लानी चाहिए। बजरंग बली को बेसन या बूंदी के लड्डू चढ़ाकर प्रसाद को ज्यादा से ज्यादा लोगों में बांटने से शुभ फल मिलता है। पंडित महेंद्र कुमार ने कहा कि मंगलवार के दिन मांस या मदिरा का सेवन करना तो दूर, इनके बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।
Published on:
11 Jun 2018 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
