
केंद्रीय मंत्री ब्लैकमेलिंग मामलाः मास्टरमाइंड चैनल मालिक आलोक कोलकाता से गिरफ्तार
नोएडा. केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा को ब्लैकमेल कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नोएडा पुलिस के अनुसार, इस मामले के मास्टरमाइंड व चैनल के मालिक आलोक कुमार कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी आलोक से पूछताछ में जुटी है। बताया जा रहा है कि एसएसपी इस मामले प्रेसवार्ता करेंगे, जिसमें बड़े खुलासे के कयास लगाए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने बीती 22 अप्रैल को कॉल कर ब्लैकमेल करने के प्रयास की एसएसपी वैभव कृष्ण से शिकायत की थी, जिसके बाद एसएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल पहुंचकर और कथित पत्रकार एक युवती को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं युवती के गिरफ्तार होते ही ब्लैकमेलिंग का मास्टरमाइंड और चैनल मालिक आलोक कुमार भूमिगत हो गया था। इस मामले में कैलाश अस्पताल से गिरफ्तार युवती को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था। वहीं मुख्य आरोपी आलोक कुमार की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने पुलिस की तीन टीम गठित की थीं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आलोक कुमार को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी उससे पूछताछ में जुटी है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस मामले पूछताछ के बाद एसएसपी वैभव कृष्ण एक प्रेसवार्ता करेंगे और मीडिया को अहम जानकारियां देंगे।
बता दें कि पुलिस जांच में सामने आया था कि आलोक कुमार एक बंद पड़े चैनल का मालिक है, जिसने 24 मार्च को केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा से बातचीत का एक वीडियो बना लिया था। आलोक उसी वीडियो के आधार पर केंद्रीय मंत्री को ब्लैकमेल कर उनसे दो करोड़ रुपये मांग रहा था।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
05 May 2019 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
