
नोएडा. भारत के वीर सपूतों को याद करते हुए शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहीदों को याद करते हुए लोगों की आखें नम हो गईं। दरअसल, सेक्टर-16 स्थित फिल्म सिटी के मारवाह स्टूडियो में सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल चेंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और इंटरेशनल ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ. महेश शर्मा थे, हालांकि वे किसी कारण यहां नहीं आ पाए। इस मौके पर बीजेपी के महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी तो कई ने जवानों को गीत गाकर याद किया। यहां कई बच्चों ने फौजी की वर्दी में बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कई सैनिकों के परिवार वाले भी शामिल थे, जिन्हें यहां सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संदीप मारवाह ने कहा कि हमें अपने वीर जवानों पर गर्व है। सरहद पर खड़े उन जवानों की वजह से ही आज हम लोग अपने-अपने घरों में आराम से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें जवानों के परिवार वालों पर भी गर्व होना चाहिए जिनके बेटों की वजह से हमारे देशवासी शांति से रह रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान लोगों से अपील की गई कि वह अपने घर के एक बेटे को आर्मी में जरूर भेजें।
कार्यक्रम के दौरान विनिता गौतम ने सैनिकों को याद करते हुए कहा कि हमें हमारे सैनिकों और उनके परिवार वालों पर गर्व होना चाहिए। क्योंकि सैनिक सरहद पर खड़े होकर देशवासियों की रक्षा कर रहे हैं तो वहीं उनके परिवार वालों ने अपने पुत्रों के जीवन की चिंता किए बिना उन्हें भारत माता की रक्षा करने के लिए बॉर्डर पर भेज दिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सैनिकों के प्रति लोगों की जिम्मेदारियों के बारे में भी बताया गया।
Published on:
12 Aug 2017 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
