27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election Live: नमो फूड बांटे जाने पर चुनाव आयोग ने डीएम से मांगा जवाब, जानिए कहां से आए थे पैकेट

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में नमो लिखे पैकेट में खाना बांटे जाने का विवाद इस विवाद के बाद ट्वि‍टर पर ट्रेेंड करने लगा नोएडा पंखुड़ी पाठक ने कहा- भाजपा को वोट नहीं करने वाले भी फ्री के खाने का आनंद उठाएं

3 min read
Google source verification
namo foods

Election Live: नमो फूड बांटे जाने पर चुनाव आयोग ने डीएम को भेजा नोटिस, जानिए कहां से आए थे पैकेट

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में बूथ पर नमो लिखे पैकेट में खाना बांटे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है। इस मामले में चुनाव आयोग ने भी गौतमबुद्ध नगर डीएम से जवाब मांगा है। एसएसपी ने इस मामले में कहा है कि ये किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि नमो फूड शॉप से पैक कराए गए थे। वहीं, इस विवाद के बाद नोएडा ट्वि‍टर पर ट्रेेंड करने लगा।

यह भी पढ़ें:Election Live: यूपी के सबसे अमीर उम्‍मीदवार ने डाला वोट और कर दिया बड़ा ऐलान

पुलिसवाले गाड़ी में लाए थे पैकेट

गुरुवार को मतदान वाले दिन नोएडा के सेक्‍टर-15 ए के बूथ पर कर्मियों को खाने के पैकेट दिए गए थे। इन पर नमो फूड्स लिखा हुआ था। ये पैकेट पुलिसवाले गाड़ी में लेकर आए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने नमो पैकेट में कर्मियों को खाना दिया। इस मामले में चुनाव आयोग ने गंभीरता दिखाते हुए डीएम से जवाब मांगा गया है। वहीं, एडिशनल चीफ इलेक्‍शन ऑफिसर बीआर तिवारी का कहना है क‍ि उन्‍हें इस बारे में मीडियो रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है। इस ब्रांड की 10 साल से ज्‍यादा पुरानी दुकान है। इसको बस अलग तरीके से बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Election Live: बागपत में ढोल बजाकर हो रहा मतदाताओं का स्‍वागत- देखें वीडियो

कांग्रेस ने साधा निशाना

वहीं, कांग्रेस की प्रवक्‍ता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक पोस्‍ट को रिट्वीट कर यूपी पुलिस से सवाल पूछा है। उन्‍होंने लिखा, लेकिन नोएडा पुलिस इन पैकेटों को क्‍यों बांट रही है? सपा की पूर्व प्रवक्‍ता व इस समय कांग्रेस में शामिल हो चुकीं पंखुड़ी पाठक का कहना है, भाजपा नोएडा में अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए नमो फूड बंटवा रही है। मैं लोगों को सलाह देती हूं कि अगर वोटर भाजपा को वोट नहीं भी कर रहे तो भी इस फ्री के खाने का आनंद उठाएं। भाजपा के पास बहुत पैसा है। वह बुरा नहीं मानेंगे।

यह भी पढ़ें: Election Live: जयंत चौधरी की पत्‍नी नहीं देंगी उनको वोट, सामने आई बड़ी वजह

यह कहा एसएसपी ने

इस मामले में एसएसपी वैभव कृष्‍ण का कहना है क‍ि पुलिसकर्मियों द्वारा एक राजनीतिक दल की तरफ से खाने के पैकेट बांटे जाने की बात गलत है। ये किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि नमो फूड शॉप से पैक कराए गए थे। कुछ लोग गलत और राजनीति से प्रभावित अफवाह फैला रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Election Live: खेत में काम कर रहे किसानों ने बताया, वे किसको करेंगे वोट

कहां है नमो फूड कॉर्नर

यह नमो फूड कॉर्नर सेक्‍टर-2 में है। नेट पर सर्च करने पर नोएडा के सेक्‍टर-2 बी ब्‍लॉक में नमो फूड कॉर्नर का पता चल जाता है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .