
Election Live: नमो फूड बांटे जाने पर चुनाव आयोग ने डीएम को भेजा नोटिस, जानिए कहां से आए थे पैकेट
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में बूथ पर नमो लिखे पैकेट में खाना बांटे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है। इस मामले में चुनाव आयोग ने भी गौतमबुद्ध नगर डीएम से जवाब मांगा है। एसएसपी ने इस मामले में कहा है कि ये किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि नमो फूड शॉप से पैक कराए गए थे। वहीं, इस विवाद के बाद नोएडा ट्विटर पर ट्रेेंड करने लगा।
पुलिसवाले गाड़ी में लाए थे पैकेट
गुरुवार को मतदान वाले दिन नोएडा के सेक्टर-15 ए के बूथ पर कर्मियों को खाने के पैकेट दिए गए थे। इन पर नमो फूड्स लिखा हुआ था। ये पैकेट पुलिसवाले गाड़ी में लेकर आए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने नमो पैकेट में कर्मियों को खाना दिया। इस मामले में चुनाव आयोग ने गंभीरता दिखाते हुए डीएम से जवाब मांगा गया है। वहीं, एडिशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर बीआर तिवारी का कहना है कि उन्हें इस बारे में मीडियो रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है। इस ब्रांड की 10 साल से ज्यादा पुरानी दुकान है। इसको बस अलग तरीके से बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर दिया गया है।
कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं, कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक पोस्ट को रिट्वीट कर यूपी पुलिस से सवाल पूछा है। उन्होंने लिखा, लेकिन नोएडा पुलिस इन पैकेटों को क्यों बांट रही है? सपा की पूर्व प्रवक्ता व इस समय कांग्रेस में शामिल हो चुकीं पंखुड़ी पाठक का कहना है, भाजपा नोएडा में अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए नमो फूड बंटवा रही है। मैं लोगों को सलाह देती हूं कि अगर वोटर भाजपा को वोट नहीं भी कर रहे तो भी इस फ्री के खाने का आनंद उठाएं। भाजपा के पास बहुत पैसा है। वह बुरा नहीं मानेंगे।
यह कहा एसएसपी ने
इस मामले में एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि पुलिसकर्मियों द्वारा एक राजनीतिक दल की तरफ से खाने के पैकेट बांटे जाने की बात गलत है। ये किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि नमो फूड शॉप से पैक कराए गए थे। कुछ लोग गलत और राजनीति से प्रभावित अफवाह फैला रहे हैं।
कहां है नमो फूड कॉर्नर
यह नमो फूड कॉर्नर सेक्टर-2 में है। नेट पर सर्च करने पर नोएडा के सेक्टर-2 बी ब्लॉक में नमो फूड कॉर्नर का पता चल जाता है।
UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
Updated on:
11 Apr 2019 02:46 pm
Published on:
11 Apr 2019 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
