
Electricity Connection : गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) का विद्युत विभाग (Electricity Department) ने 85 हजार बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) के कनेक्शन काटने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग अगले सप्ताह से कनेक्शन काटने का अभियान शुरू करने वाला है। यह कार्रवाई एकमुश्त बिजली बिल जमा नहीं करने की योजना का लाभ नहीं उठाने वाले बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ की जा रही है। गौतमबुद्ध नगर विद्युत विभाग के मुख्य इंजीनियर बीएन सिंह का कहना है कि जिले में सवा लाख से अधिक लोागों ने बिजली का बिल जमा नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ता को अंतिम मौका देने के लिए बिजली निगम (Bijli Nigam) की तरफ से एकमुश्त समाधान योजना चलाई गई थी। लेकिन, महज 42 हजार उपभोक्ताओं ने ही योजना का लाभ उठाते हुए बिजली का बिल जमा किया। अब शेष बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य इंजीनियर बीएन सिंह बताया कि बिजल बिल जमा नहीं करने वाले 85 हजार उपभोक्ताओं की लिस्ट तैयार कर ली गई है। अगले सप्ताह से विभाग की तरफ से बड़े स्तर पर कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कनेक्शन कटने के बाद अगर कोई भी उपभोक्ता अवैध तरीके से कनेक्शन जोड़ता है तो उसके खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवाते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से एक लाख 27 हजार बिजली उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवा रहे थे। एकमुश्त योजना के तहत इनमें से 42 हजार ने बिल जमा करा दिया है, लेकिन अभी 85 हजार ने जमा नहीं किया है।
बिजली विभाग लगातार कर रहा छापेमारी
दरअसल, हाल ही में उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन विभाग की उपखंड अधिकारी संतोष कुमार ने फैजाबाद जिले में छापेमारी की थी। उस दौरान पंचायत भवन में बिजली कनेक्शन नही होने के बाद भी चोरी से बिजली चलाई जा रही थी। सूचना मिलने के बाद पंचायत भवन में छापेमारी करते बिजली की चोरी पकड़ी गई। इसी तरह अमानीगंज विकासखंड क्षेत्र के पंचायत भवन तिंदौली के अलावा सामुदायिक शौचालय इटौंजा और सामुदायिक शौचालय तिंदौली में दो- दो किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ में आई थी।
ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के खिलाफ होगी एफआईआर
निरीक्षण टीम में अवर अभियंता आनंद प्रकाश ने जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की थी। उपखंड अधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि दोनों सामुदायिक शौचालय में बगैर कनेक्शन केबिल डालकर अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस मामले में ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।
Published on:
16 Feb 2022 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
