नोएडा

जॉब की तलाश में निकला इंजीनियर दिनभर भटकता रहा, मेट्रो स्टेशन पर निराशा हावी..और जिंदगी खत्म

Noida news: नोएडा में इंजीनियरिंग करने के बाद जॉब की तलाश में घर से निकले युवक ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
May 29, 2023

Noida news: नोएडा में इंजीनियरिंग करने के बाद जॉब की तलाश में घर से निकले युवक ने मेट्रो के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है की युवक ने इंजीनियर की पढाई की थी और जॉब के लिए इधर उधर भटक रहा था। तमाम कोशिशों के बावजूद उसे नौकरी नहीं मिल रही थी। इस वजह से वो तनाव में था और ये कदम उठाया।

मेट्रो स्टेशन पर मच गया हड़कम्प
यह घटना नोएडा के सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 34 के मेट्रो स्टेशन पर हुई। इसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मेट्रो पुलिस ने तुरंत ही इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली से मेट्रो में आया था। युवक की पहचान सेक्टर 74 अजनारा सोसायटी निवासी प्रशांत दीक्षित के रूप में हुई है।

बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग का किया था कोर्स
प्रशांत दीक्षित ने साल 2017 में मुंबई से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग का कोर्स किया था। प्रशांत बहुत दिनों से नौकरी की तलाश कर रहा था लेकिन उसे नौकरी नहीं मिल रही थी। इस बात से वो बहुत परेशान और तनाव में था।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई मौत
इस घटना का पता चलते ही स्टेशन पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे। सुरक्षा बल के जवान ने प्रशांत को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। मगर, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। प्रशांत के सिर पर गंभीर चोटें आईं थी। इसकी वजह से अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

Published on:
29 May 2023 09:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर