
DEMO
नोएडा। दिवाली के अवसर पर ऑनलाइन(Online Shopping Site) साइटों पर चल रहे बंपर (Offer) ऑफर को देख एक (Engineer lady) इंजीनियर महिला ने (Mobile) मोबाइल बुक कर दिया। यह मोबाइल उसे छोटी दिवाली यानि शनिवार को उसके घर पहुंचा। (Diwali) दिवाली पर मोबाइल आने की खुशी महिला ने जैसे ही (Packet) पैकेट खोला तो वह हैरान रह गई। इसकी वजह इसमें महंगा फोन होने की जगह डिब्बे में साबुन की टिकिया निकली। पीडि़ता ने कंपनी के (Helpline Number) हेल्पलाइन नंबर और पुलिस से मामले की शिकायत दी है।
साबुन के साथ रखा था MOBILE चार्जर
जानकारी के अनुसार, सेक्टर 19 निवासी अंशिता सेक्टर 64 की एक आईटी कंपनी में (Software Engineer) सॉफ्टवेयर इंजिनियर है। पीडि़ता के अनुसार कुछ दिन पहले उन्होंने (Diwali Offer) दिवाली के ऑफर देख एक शॉपिंग साइट पर 28 हजार रुपये का मोबाइल ऑर्डर किया था। शनिवार को उनके पास (DeliveryBoy)डिलिवरी बॉय पैकेट लेकर पहुंचा। जब उन्होंने पैकेट खोलकर देखा तो वह हैरान रह गई। इसकी वजह पैकेट के अंदर मोबाइल की जगह उन्हें एक साबुन की टिकिया और (Mobile Charger) मोबाइल चार्जर रखा मिला।
पुलिस और कंपनी को तुरंत दी मामले की जानकारी
पीडि़ता को पैकेट खोलते ही बड़ा झटका लगा। उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और कंपनी को दी। वही महिल अंशिता ने पैकेट खोलते समय एक (Video Recording) वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी। जो उसने पुलिस को दिखाई। इसके बाद साथ ही संबंधित कंपनी को शिकायत दी है। हालांकि कंपनी की तरफ से उन्हें शनिवार को कोई जवाब नहीं मिला था।
Published on:
28 Oct 2019 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
