10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तिहाड़ जेल में बंद कैदियों ने किया ऐसा काम, ये देख आप भी दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां

तिहाड़ जेल में बंद कैदियों ने किया ऐसा काम, ये देख आप भी दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां

3 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

May 13, 2018

Noida

नोएडा. शहर की आर्ट लाइफ गैलरी में इन दिनो एक पेंटिंग एक्जिबिशन चल रही है। इस एक्जिबिशन में अपराध की कालिमा को केनवास के सहारे मिटाने का प्रयास करते तिहाड़ जेल में सजा काट रहे कैदियों की पेंटिंग का प्रदर्शन किया गया है। बता दें कि इस प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यदि सही मौका दिया जाए तो लोगों की प्रतिभा सामने आ ही जाती है। क्योंकि पेंटिंग हमारी धरोहर है और हमारे डीएनए में शामिल है। सेक्टर-44 में सी-97 में स्थित आर्ट लाइफ गैलरी में इस एक्जिबिशन 20 मई तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक देखा जा सकती है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

यह भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव: भाजपा को मात देने के लिए अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने बनाया ये मास्टर प्लान

आर्ट लाइफ गैलरी में चल रही पेंटिंग एक्जिबिशन में शामिल इन पेंटिंग को तिहाड़ जेल में सजा काट रहे कैदियों ने बनाया है। इन पेंटिंग में सामाजिक समस्याएं, पर्यावरण, दर्शन और धर्म को विषय बनाया गया है। भगवान श्रीकृष्ण, गौतम बुद्ध, गणेश और श्रीकृष्ण की पेंटिंग में मुद्राएं देखकर आनंद की अनुभूति होने के साथ इस बात का भी एहसास होता कि अपराध की कालिमा चाहे कितनी गहरी हो हुनर को छिपाना और दबाना आसान नहीं होता। एक्जिबिशन में 70 पेंटिंग और लकड़ी की बनीं 14 मूर्तियां प्रदर्शित की गई हैं। ये 16 कैदियों बनाई हैं। डीजी (जेल) अजय कश्यप कहते हैं कि जेल का मकसद कैदी को सजा देना ही नहीं, बल्कि उन्हें सुधारना भी है। कैदियों के लिए तिहाड़ स्कूल ऑफ आर्ट का संचालन भी किया जाता है, जिसमें उन्हें पेंटिंग और संगीत आदि की बारीकियां भी सिखाई जाती हैं। वे कहते हैं कि इन कलाकृतियों को खरीदा जा सकता है। बिक्री से अर्जित राजस्व दो भागों में बांटा जाएगा। आधा कैदियों को दिया जाएगा और आधा बंदी कल्याण निधि में जाएगा। जिससे जेल में बंद बंदियों के लिए कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है।

यह भी पढ़ें- OMG इस चोर के पास है इतनी संपत्ति जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एवं उनकी पत्नी नूतन हर्षवर्धन प्रदर्शनी को देख अभिभूत नज़र आए। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि प्रतिभा किसी के भी अंदर छिपी हो सकती है। किसी भी शख्स में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं नूतन का कहना था कि इन कैदियों ने अपनी कला के माध्यम से बहुत अच्छे-अच्छे संदेश दिए हैं, जिससे पता चलता है कि हर किसी को एक मौके की जरूरत होती है। यदि सही मौका दिया जाए तो लोगों की प्रतिभा सामने आती है।

यह भी पढ़ें- 2019 के चुनाव से पहले यूपी को मोदी सरकार की बड़ी सौगात

इस अवसर पर मौजूद कन्हाई चित्रकला के विशेषज्ञ पद्मश्री कृष्ण ? कन्हाई ने कहा कि प्रत्येक पेंटिंग में आत्मा झलकती है। इन्हें बनाने वालों के पास सकारात्मक सोच है। वहीं इस दौरान मशहूर पेंटर शेर सिंह कुक्कल ने कहा कि इन पेंटिंग में काम और विषय इतना अच्छा है कि देखकर लगता है बेहद पारंगत कलाकार का काम है। सबसे बड़ा आश्चर्य यही है कि इन्हें जेल में बंद लोगों ने बनाया है। अतिथियों ने आर्ट लाइफ गैलरी की संयोजिका प्रीति बजाज व प्रतिभा अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की।

देखें वीडियो— कैराना उपचुनाव को लेकर शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान, बोले— जैसा करोगे वैसा भरोगे