
Symbolic Pics of Fake International Telephone Exchange
उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में फर्जी इंटेरनेशनल टेलीफोन एक्सचेंज और कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है। नोएडा के सेक्टर-63 में चल रहे फर्जी अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश कर पुलिस ने उसके संचालक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी एक प्राइवेट सर्वर से दूरसंचार विभाग (डीओटी) के भारतीय सर्वर को बाईपास कर भारत में अंतरराष्ट्रीय कॉल करवा रहा था। इससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा था। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है, क्योंकि इस कॉलिंग का डाटा भारत सरकार के पास नहीं होता है। पुलिस ने लैपटॉप, एसआईपी सर्वर, अन्य सर्वर, सीपीयू, एसआईपी ट्रंक डिवाइस, वीओआईपी डायलर सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
International Fake Telephone Exchange
सेक्टर-63 के सी-59 में चल रहे फर्जी अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज पर दूरसंचार विभाग, एटीएस और नोएडा पुलिस टीम ने छापा मारा कर संचालक रजत दुग्गल समेत आधा दर्जन लोगो को गिरफ्तार किया। दूरसंचार विभाग (डीओटी) के सिक्योर्टी विंग मे एडीजी अंकित शुक्ला ने बताया कि डीओटी सिक्योरिटी विंग को काफी समय से इनपुट मिल रहा था, नोएडा 63 में एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है, जिसके माध्यम से विदेश से आने वाली कॉल को लोकल कॉल में कन्वर्ट अवैध रूप से मोटी कमाई की जा रही है. इससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है, उन्होंने बताया यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है, क्योंकि इस कॉलिंग का डाटा भारत सरकार के पास नहीं होता है।
ADG Security Wing on VOIP Analog System
एडीजी डीओटी सिक्योरिटी विंग ने बताया कि इस कॉल सेंटर पर वीओआईपी एनालॉग वॉइस सिग्नल को डिजिटल डाटा में बदल कर इसके जरिए रियल टाइम टू वे कम्युनिकेशन कराया जाता था। अगर आप स्मार्टफोन फोन से कॉल कर रहे हैं, तो कॉल सिग्नल दूसरे फोन पर पहुंचने से पहले ही कन्वर्ट हो जाती है।
Abroad Calling by VOIP
वीओआईपी के जरिए कंप्यूटर, खास वीओआईपी फोन, सामान्य स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर कॉल कर सकते हैं। इससे सरकार को हर महीने कम से कम 20 लाख रुपये के राजस्व की हानि हो रही थी। इसी क्रम में आज कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से कॉल कहां से आती थी और कहां जाती थी इसके बारे में जानकारी की जा रही जिसके बाद विस्तृत कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
06 Sept 2022 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
