7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेजर की पत्नी को पुलिसकर्मी ने कही एेसी बात तो डीजीपी के पीआरआे ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी

पुलिसकर्मी बनकर ठग लिए थे बुजुर्ग महिला के लाखों के गहने

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Aug 04, 2018

up police

मेजर की पत्नी को पुलिसकर्मी ने कही एेसी बात तो डीजीपी के पीआरआे ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी

नोएडा।गहने ठगी का शिकार होने पर थाने में शिकायत लेकर पहुंची सेवानिवृत्त मेजर की पत्नी की पुलिस ने गुहार सुनने की जगह उन्हें ताना मार दिया।पुलिसकर्मियों ने उन्हीं की उम्र पर ताना मारते हुए गहने पहनने की क्या आवश्यकता है।जैसे सवाल कर दिए।जिसके बाद वह थाने से वापस लौट गर्इ। वहीं उनकी बेटी द्वारा उठाए गए।एक कदम के बाद आला अधिकारियों जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों पर भारी फटकार लगाने के साथ ही डीजीपी के पीआरआे ने सोशल मीडिया पर उनसे माफी मांगी।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-ट्रैक धसने से मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे,रेलवे अधिकारी मौके पर

इन पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग से ठग लिए थे गहने

नोएडा के सेक्टर-28 निवासी सेवानिवृत्त् मेजर जनरल की पत्नी एम वासुदेवा मंगलवार को किसी काम से सेक्टर-31 गर्इ थी। वह र्इ-रिक्शा से उतरी ही थी। इसी दौरान उन्हें गहने पहने देख बाइक सवार चार युवक अचानक उनके सामने पहुंच गये। इनमें से एक मेजर की पत्नी से कहा कि वह गहने उतार दें। यहां इलाका सही नहीं लूट हो सकती है। पीड़िता ने इस पर सवाल किया तो आरोपी कार्ड दिखाते हुए बताया कि वह पुलिसकर्मी है। इस पर वह विश्वास कर आरोपी की बात सुनने लगी। इसी दौरान खुद पुलिसवाला बताकर आरोपी ने बुजुर्ग को विश्वास में लेकर उनकी हीरा जड़ित अंगूठी और हाथ से कंगन आदि उतारवा लिए। साथ ही एक कागज देकर उसमें गहने रखवा दिए। इसके बाद वह जब घर पहुंची तो उन्हें कागज में गहने नहीं मिले। जो गहने उसमे थे वह नकली थे।महिला तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। जब तक आरोपी करीब ढाई लाख के जेवरात लेकर फरार हो चुके थे।

यह भी पढ़ें-16 साल की भतीजी के साथ ताऊ करता था एेसा घिनौना काम, पीड़िता की दर्दभरी दास्ता सुन भर आएंगी आपकी आंखें

थाने पहुंची ताे पुलिसकर्मियों ने कह दी एेसी बात

जब पीड़ित बुजुर्ग अपनी शिकायत लेकर कोतवाली सेक्टर-20 पहुंची।तो वहां कुछ पुलिसकर्मियों ने उनकी फरियाद सुनी।यहां उन्होंने उनकी मदद करने की जगह उल्टा कह दिया कि इस उम्र में आप को गहने पहनने की क्या जरुरत है।बुजुर्ग को यह बात बुरी लगी। जिसके बाद वह थाने से अपने घर चली गर्इ। यहां उन्होंने पुलिसकर्मियों द्वारा शिकायत लेकर कार्रवार्इ की जगह टरकाने आैर गहने पहनने पर ही सवाल करने की बात बतार्इ।

यह भी पढ़ें-इस बाबा ने आश्रम में युवती साथ किया एेसा गंदा काम, बंद कमरे से युवती ने इन्हें दे दी सूचना

पीएम,सीएम से लेकर डीजीपी को किया ट्वीट मांगी माफी

सेवानिवृत्त मेजर की पत्नी ने पुलिस द्वारा उनके साथ किए गए। इस व्यवहार की जानकारी अपने पति आैर मुबंर्इ में रहने वाली बेटी को बतार्इ। जिसके बाद उनकी बेटी ने इस पर पीएम मोदी, सीएम योगी आैर यूपी डीजीपी आेपी सिंह को ट्वीट कर शिकायत देने के साथ ही नाराजगी व्यक्त की। इस पर डीजीपी के पीआरआे राहुल श्रीवास्तव ने ट्वीट पर पुलिस के इस व्यवहार को लेकर उनसे माफी मांगी। साथ कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को व्यवहार सही करने के साथ ही मामले में कार्रवार्इ के आदेश दिये।