7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा

अजब-गजब: कालसर्प दोष दूर करने के लिए दंपति ने की ऐसी अनेाखी पूजा, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

मेरठ के हस्तिनापुर में युवक ने कालसर्प दोष दूर करने के लिए कराई अनोखी पूजा

Google source verification

नोएडा। आपने कालसर्प दोष के बारे में तो सुना होगा। कुंडली में इसकी मौजूदगी आपके कई कामों पर ग्रहण लगा देती है। पंडित इसे दूर करने के कई उपाय भी बताते हैं। इसके लिए लोग काफी रुपये भी खर्च कर देते हैं। कुछ इन्‍हीं में से एक उपाय को दंपति ने उपाय। इसका वीडियो देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। ज्‍योतिषाचार्य या पंडितों के अनुसार, कालसर्प दोष को दूर करने के कई उपाय होते हैं। इनमें से एक है, नाग-नागिन के जोड़े की पूूजा कर उनको बहते जल में प्रवाहित करना। ऐसे में लोग लोहे के या अन्‍य धातु के नाग-नागिन के जोड़े की पूजा करते हैं लेकिन मेरठ के हस्निापुर में एक युवक ने अपने परिजनों के साथ जीवित नाग के साथ पूजा कर उपाय किया।

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2018: 12 सितंबर को सिर्फ 2 घंटे 29 मिनट तक है पूजा करने के लिए शुभ-मुहूर्त

कुंडली में बताया था कालसर्प दोष

हस्तिनापुर निवासी ओमकार के अनुसार, उसे पंडित ने बताया था कि उसकी कुंडली में कालसर्प दोष है। इसको दूर करने के लिए वह धातु का नाग-नागिन का जोड़ा लाए और उसका अभिषेक करे। फिर उनको बहते पानी में छोड़ आए। उसने सोचा क्यों न असली सांप को खरीदा जाए और उसकी पूजा की जाए। इसके लिए भी उसने एक पंडित और अपने परिजनों को तैयार किया। इसके बाद वह हस्तिनापुर के पास सपेरों के गांव में गया। वहां उसने एक सपेरे से संपर्क किया। सपेरा नाग देने को तैयार हो गया। सपेरे ने उसके लिए ओमकार से करीब 1100 रुपये लिए। पूजा होने तक सपेरे का वहां बैठना भी तय हो गया।

यह भी पढ़ें: भारत बंद Live: SC / ST Act के इस नियम के खिलाफ सवर्णों का फूटा गुस्सा, विरोध में आज पूरा भारत बंद,चप्पे-चप्पे पर पुलिस, लेकिन ये भी जान लें क्या है SC / ST एक्ट

ऐसे की गई पूजा

इसके बाद सोमवार को ओमकार ने जीवित नाग की पूजा की। नाग को एक बड़े बर्तन में रखा गया। इस दौरान घर के सभी लोग उपस्थित रहे। करीब एक घंटे चली इस पूजा में नाग फन फैलाए रहा। कई बार नाग वहां पर बैठे लोगों पर फुंफकारा लेकिन पूरी पूजा के दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। पूजा के बाद ओमकार ने नाग सपेरे को दान कर दिया। इस पूजा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: महिला आयोग ने मारा छापा तो लड़कियों की अलमारी से मिला यह सामान कि लोगों की खुली रह गईं आंखें- देखें वीडियो