
बजट पेश होते ही गाड़ी आैर ट्रैक्टर- ट्राॅली में भरकर पीएम से मिलने पहुंचे किसान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात- देखें वीडियो
नोएडा।केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अपना अंतरिम बजट पेश कर दिया।बजट आने के बाद जहां लोग इसे किसानों आैर आम जनता का बजट बता रहे थे।वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कर्इ जिलों के हजारों किसान दिल्ली संसद कूच करने के लिए निकल पड़े।इस दौरान भारी जाम आैर किसानों की तादाद को देखते हुए पुलिस ने उन्हें डीएनडी पर ही रोक दिया।जिसके बाद किसानों ने सड़क पर वाहनों को रोककर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं स्थिती को गंभीर देखते हुए दिल्ली पुलिस सात किसानों को पीएम से मिलाने अपने साथ ले गर्इ। वहीं बाकी किसानों ने सड़क से हटकर डीएनडी पर डेरा डाल लिया।
ट्रैक्टर- ट्राॅली में भरकर निकले किसान
वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, टप्पल, मथुरा समेत अन्य जिलों के हजारों किसान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली में पीएम से मिलकर उनके सामने अपनी समस्याआें रखने जा रहे थे। इसकी जानकारी लगने पर नोएडा में दिल्ली सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इसके साथ ही डीएनडी बाॅर्डर पर भारी संख्या में तैनात पुलिस ने सील कर दिया। इस दौरान हजारों की संख्या में किसानों के डीएनडी पहुंचने से लंबा जाम लग गया। पुलिस के काफी समझाने पर भी किसान नहीं माने।
सहमति बनने पर किसानों ने डीएनडी किनारे डाला डेरा
जानकारी के मुताबिक इस दौरान सहमति बनने पर पुलिस सात किसान नेताआें को अपने साथ दिल्ली ले गर्इ।वहीं बाकी किसानों ने डीएनडी को छोड़ते हुए उसके पास खाली जगह पर ही डेरा डाल लिया। किसान नेता मनवीर तैवतियां ने बताया कि दिल्ली पुलिस प्रधानमंत्री से मिलवाने का आश्वासन पर साथ लेकर निकली है।
सहमति बनने पर किसानों ने डीएनडी किनारे डाला डेरा
जानकारी के मुताबिक इस दौरान सहमति बनने पर पुलिस सात किसान नेताआें को अपने साथ दिल्ली ले गर्इ। वहीं बाकी किसानों ने डीएनडी को छोड़ते हुए उसके पास खाली जगह पर ही डेरा डाल लिया। किसान नेता मनवीर तैवतियां ने बताया कि दिल्ली पुलिस प्रधानमंत्री से मिलवाने का आश्वासन पर साथ लेकर निकली है।
Published on:
01 Feb 2019 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
