उबर कैब अपने चालक की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गर्इ है। हालांकि इस बार कैब चालक की शिकार होने से महिला बाल-बाल बच गर्इ। पीड़ित महिला एक बड़े आॅनलाइन मीडिया हाउस की संपादक है। वह कैब में बैठकर अपने घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन इस बीच ही शराब पीकर गाड़ी चला रहे कैब चालक ने एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन पर ही गाड़ी रोक दी। महिला के गाड़ी रोकने का कारण पूछने पर चालक ने बताया कि कार में पेट्रोल खत्म हो गया है। इसके साथ ही अपने साथियों को काॅल करने लगा। महिला ने शक होने पर तुरंत इसकी सूचना ट्वीट कर पुलिस समेत उबर आॅफिस समेत अन्य जगहों पर दी। उन्होंने इसमें बताया कि अगर उनका दोस्त मौके पर नहीं आया होता, तो न जाने उबर कैब चालक क्या करता।