26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा में उबर कैब चालक ने सुनसान जगह पर रोकी कार, दोस्‍तों को फोन कर कहा- कार में महिला बैठी है आ जाओ

महिला ट्वीट कर बताया कि किस तरह अनहोनी के डर में काटे वे 30 मिनट

2 min read
Google source verification

image

lokesh verma

Jul 14, 2017

Noida uber cab

Noida uber cab

नोएडा.
उबर कैब अपने चालक की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गर्इ है। हालांकि इस बार कैब चालक की शिकार होने से महिला बाल-बाल बच गर्इ। पीड़ित महिला एक बड़े आॅनलाइन मीडिया हाउस की संपादक है। वह कैब में बैठकर अपने घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन इस बीच ही शराब पीकर गाड़ी चला रहे कैब चालक ने एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन पर ही गाड़ी रोक दी। महिला के गाड़ी रोकने का कारण पूछने पर चालक ने बताया कि कार में पेट्रोल खत्म हो गया है। इसके साथ ही अपने साथियों को काॅल करने लगा। महिला ने शक होने पर तुरंत इसकी सूचना ट्वीट कर पुलिस समेत उबर आॅफिस समेत अन्य जगहों पर दी। उन्होंने इसमें बताया कि अगर उनका दोस्त मौके पर नहीं आया होता, तो न जाने उबर कैब चालक क्या करता।


यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल, तीन फरार, देखें लाइव वीडियो-

दिल्ली से नोएडा आ रही थी कैब


महिला ने बुधवार रात करीब 10.55 बजे दिल्ली से नोएडा जाने के लिए उबर कैब ली थी। गाड़ी में बैठने के कुछ मिनट बाद ही उन्हें कैब में बैठकर बदबू आने पर चालक के शराब के नशे में होने का आभास हुआ। इसके बाद करीब सवा ग्यारह बजे कैब चालक ने नोएडा एक्सप्रेस-वे से गाड़ी उतारकर सर्विस लेन पर ले ली। इसके कुछ मिनट बाद ही वह गाड़ी सड़क किनारे रोक कर खड़ा हो गया। महिला के पूछने पर चालक ने पेट्रोल खत्म होने की बात कही। इसके साथ ही वह फोन कर चार-पांच लोगों को फोन कर कहा कि कार का तेल खत्‍म हो गया है, कार में महिला बैठी है आ जाओ...। साथ ही उसने कार के अंदर की लाइट भी बंद कर दी। इससे वह आैर ज्यादा घबरा गर्इ।


हो सकती थी अनहोनी


चालक के इस व्यवहार से महिला बुरी तरह घबरा गर्इ। उसने चालक का फोटो खींचने का भी प्रयास किया, लेकिन उसने उन्हें अपना फोटो खींचने से रोक दिया। इससे वह आैर ज्यादा डर गर्इ। उसने तुरंत अपने दोस्त को फोन कर बुलाया। कैब चालक की ओर से बुलाए गए लोगों के आने से पहले ही दोस्त आ गया। जिनके साथ वह चली गई। इसके बाद पूरी घटना को ट्विटर पर साझा किया है।


यह भी पढ़ें- ये है कलयुग का श्रवण कुमार, माता-पिता को कांवड़ पर बिठाकर कर रहा यात्रा, देखें वीडियो-


साइड में खड़ी रही कार, लेकिन पास नहीं भटकी पुलिस


महिला ने ट्वीट में एक्सप्रेस-वे पर आधे घंटे तक किसी पुलिसकर्मी के न दिखने की भी शिकायत यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर की। जिस पर यूपी पुलिस के पीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने आपात स्थिति पर सौ नंबर की सहायता लेने की सलाह दी। इसके साथ ही महिला ने बताया कि गाड़ी सड़क किनारे खड़ी रही, लेकिन उसके पास एक भी पुलिस की गाड़ी देखने तक नहीं पहुंची। वहीं महिला ने उबर कैब से भी शिकायत की। जिसके बाद कैब मालिक की पार्टनरशिप को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उबर ने पूरे घटना के लिए खेद व्यक्त किया है।


इस मामले में एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि ट्वीट के अलावा महिला ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी है। महिला की पुलिस को लिखित शिकायत मिलने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग