
दोस्तों संग रेस्तरां में बैठी लड़की के पास पहुंचा BJP विधायक का पोता और जबरन लगा चूमने! दादा बोले- ‘वह निर्दोष है’
नोएडा। 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता व कार्यकर्ता मैदान में उतर चुके हैं तो वहीं पार्टी के कुछ नेताओं व उनके रिश्तेदारों के कारण पार्टी की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैँ। जहां एक तरफ कई भाजपा विधायक व मंत्री अपने विवादित बयानों के चलते चर्चाओं में रहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ इनके रिश्तेदार ही अपनी दबंगाई दिखाते फिर रहे हैं।
अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने योगी सरकार को ही कहीं न कहीं सवालों के कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। कारण, प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा के तमाम दावे किए थे लेकिन अब भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों पर ही छेड़छाड़ और मारपीट जैसे आरोप लग रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, भाजपा के एक विधायक पौत्र पर नोएडा की युवती ने रेस्तरां में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद युवती ने उसके खिलाफ थाना चट्टा में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार शिकायत में युवती ने 8-9 अज्ञात लोगों के नाम भी दर्ज कराए हैं। बताया जा रहा है कि यमुना किनारे स्थित रेस्तरां में युवती अपने दोस्तों संग पहुंची थी वहीं यहां चल रही पार्टी में फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी उदयभान सिंह का पोता कुणाल चौधरी भी मौजूद था।
युवती ने अपने शिकायती पत्र में लिखा ये
युवती ने अपनी शिकायती पत्र में लिखा है कि वह बीते सोमवार आगरा के थाना चट्टा इलाके के यमुना नदी बैंक स्थित एक रेस्तरां में अपने दो पुरुष मित्रों के साथ खाना खा रही थी। तभी कुणाल चौधरी अपने आठ से नौ दोस्तों के साथ नशे में आए और मुझे जबरन चूमने लगे। जिसका मैंने और मेरे दोस्तों ने विरोध किया। इसके बाद कुणाल और उसके साथियों ने हमला करते हुए मुझे अपनी एक्सयूवी कार में खींच लिया।
वहीं जब रेस्तरां के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो वह सब वहां से भाग गए। युवती की शिकायत पर चट्टा थाना पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़, अपरहण, जान से मारने की धमकी और मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि रेस्तरां के सीसीटीवी कैमरों में कुनाल और उसके साथियों की युवकों को खींचने की तस्वीरें कैद हुई हैं। इंस्पेक्टर चट्टा सुभाष बाबू कठेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती की तहरीर पर कुणाल चौधरी के खिलाफ अश्लील हरकत और अपहरण की कोशिश की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
दो और मामले दर्ज
जानकारी के मताबिक कुणाल पर कमला नगर इलाके में मारपीट करने पर न्यू आगरा थाने में दो और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। एक मुकदमा कमला नगर के वसंत विहार के रहने वाले मानवेंद्र ने बेटे विश्वेंद्र चौहान के अपहरण के आरोप में लिखाया गया है तो वहीं दूसरे में बल्केश्वर के भगवान नगर के रहने वाले नौशाद ने फोन पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
विधायक बोले- मेरा पोता निर्दोष
भाजपा विधायक उदयभान सिंह का कहना है कि मुझे विश्वास है कि मेरा पोता कुणाल निर्दोष है। हालांकि, उसने कानून को हाथ में लिया है तो पुलिस उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी। वहीं एडीजी आगरा जोन अजय आनंद का इस मामले में कहना है कि कुणाल चौधरी और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इन सभी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
Published on:
27 Sept 2018 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
