30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NOIDA: कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 15 गाड़ियां 

NOIDA Fire Accident: नोएडा के एक कूलर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां पहुंच गई हैं। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आइए बताते हैं आग कैसे लगी ? 

less than 1 minute read
Google source verification
NOIDA
Play video

NOIDA Cooler Factory Fire: सेंट्रल नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के तुस्याना में स्थित एक कूलर निर्माण फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। कुछ ही सेकंड में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री इसकी चपेट में आ गई। फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक सामान के कारण आग तेजी से फैल गई।

पुलिस ने क्या कहा ?

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, "हमें एक फैक्ट्री और उसके 2 गोदामों में आग लगने की सूचना मिली थी। एक तरफ से आग लगभग बुझा दी गई है और दूसरी तरफ से भी स्थिति नियंत्रण में है। हमने करीब 5 गोदामों और फैक्ट्रियों को आग से बचाया है। मौके पर करीब 30 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। जिस फैक्ट्री में आग लगी है, वहां कूलर अलमारी बनाने का काम होता था।"

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां 

घटना के समय फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का अभियान लगातार जारी है।