
नोएडा. थाना सेक्टर-20 के सेक्टर-10 स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग ( Fire ) लग गई। इस फैक्ट्री में फ्लैक्स प्रिंटिंग ( flex printing ) करने का काम किया जाता था। बताया जा रहा है कि बिजली के बोर्ड से निकली चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना के बाद फायर बिग्रेड ( Fire Brigade ) की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घंटे कि मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में किसी के हताहत कि कोई सूचना नहीं है। हालांकि फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है। दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।
दरअसल, सेक्टर-10 के डी-244 स्थित कत्याल ट्रेडर्स में चौथी मंजिल पर आग लग गई। जहां फ्लैक्स प्रिंटिंग करने का काम किया जाता था। फैक्ट्री काफी सारा कैमिकल ज्वलनशील पदार्थ, फ्लैक्स के रोल होने के कारण आग की लपटें काफी तेज थीं, जिन पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
Published on:
29 Jun 2020 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
