
मोदी
नोएडा। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को खुले में शौच नहीं करने के लिए जागरुक कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लापरवाही के चलते मजदूरों के लिए रखे गए टॉयलेट की जलकर राख हो गए। मामला नोएडा के सेक्टर-42 का है जहां ग्रीन बेल्ट में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा होने से टल गया।
इस दौरान झोपड़ियो में रहने वाले लोगो को आग से खतरा पैदा हो गया। जिसके देखते हुए पहले लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर और फिर पानी के टैंकर से पानी डाल कर आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन आग बढ़ती गई। जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस आग से कोई जन हानि की कोई सूचना नहीं है। लेकिन मजदूरों के लिए बने तीन मूविंग टॉयलेट आग में जलाकर खाक हो गए।
यह भी पढ़ें : चुनाव में आरएलडी ने नहीं उतारा कोई उम्मीदवार, फिर भी जनसभा करने जाएंगे जयंत चौधरी ,जानिए क्यों
दरअसल, शनिवार दोपहर अचानक ग्रीन बेल्ट में आग लग गई और सूखी झाड़िया होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके चलते पूरी ग्रीन बेल्ट आग के शोलों में तब्दील हो गई। इससे यहां बनी मजदूरों की झोपड़ियो में रहने वाले लोगो ने आग से खतरा देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी और स्वय ही टैंकर बुला कर आग को रोकने का प्रयास करने करने लगे।
मौके पर मौजूद चौकीदार रधु ठाकुर ने बताया कि ये आग पशु चराने वाले लोगों ने लगाई है। जिससे सूखी झाड़िया जल जाए और पशुओ को हरा चारा मिल सके। दो दिन पहले आग लगाने की घटना हो चुकी है।
Published on:
19 May 2018 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
