29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING: नोएडा के मेट्रो अस्पताल में लगी भीषण आग, शीशे तोड़कर मरीजों को निकाला गया बाहर, देखें वीडियो

सेक्टर-12 स्थित शहर के प्रसिद्ध मेट्रो अस्पताल में गुरुवार सुबह भीषण आग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

less than 1 minute read
Google source verification
fire

नोएडा के मेट्रो अस्पताल में लगी भीषण आग, शीशे तोड़कर मरीजों को निकाला गया बाहर, देखें वीडियो

नोएडा। सेक्टर-12 स्थित शहर के प्रसिद्ध मेट्रो अस्पताल में गुरुवार सुबह भीषण आग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं अस्पताल में मौजूद मरिजों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है और अस्पताल में अब सिर्फ धुआं रह गया है।

यह भी पढ़ें : एक्वा लाइन के स्मार्ट कार्ड से दिल्ली मेट्रो में कर सकेंगे सफर, मोबाइल ऐप से भी होगा टिकट बुक

जानकारी के मुताबिक फिलहाल अस्पताल में करीब दो दर्जन मरीज फंसे होने की सूचना है। इनमें इमरजेंसी और आईसीयू में भर्ती मरीज शामिल हैं। जिन्हें निकालने में रेस्क्यू टीम जुटी हुई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है। मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि अस्पताल में आग बुझाने के यंत्र काम नहीं कर रहे थे। जिसके चलते आग और भी फैलती चली गई।

यह भी पढ़ें : देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के शिलान्यास से कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ विरोध, किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुणवीर सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और अस्पताल में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। अब अस्पताल में सिर्फ धुआं भरा हुआ है। उनका कहना है कि अस्पताल से करीब 3 दर्जन लोगों को बाहर निकाला गया है, अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।