
नोएडा में पहली बार होगा अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय चित्रकारों का संगम
नोएडा. एक मुकम्मल तस्वीर बनाने की चाहत हर किसी के दिल में होती है। भावनाओं की तुलिका से मन के कैनवस पर ही कुछ स्वप्न सिमट कर रह जाते हैं। इसका कारण यह है कि उन्हें कोई उचित मंच नहीं मिल पता है। शहर में सामाजिक गतिविधियों में हमेशा ही अग्रणी रहे नोएडा लोकमंच ने पहला कदम संस्कृति की ओर नाम से एक सांस्कृतिक प्रकल्प शुरूकर गुम होती कला की विधाओं और उभरती प्रतिभा के कलाकारों को जोड़कर एक साझा मंच प्रदान कर रहा है। इस कड़ी में एक चार दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन रविवार 29 जुलाई की शाम 5 बजे C-97, सेक्टर-44 के आर्ट लाइफ गैलरी में किया, जिसका उद्घाटन रविवार 29 जुलाई को 5 बजे केंदीय संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा करेंगे । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात मूर्तिकार राम सुतार और जिला अधिकारी बीएन सिंह उपस्थित होंगे।
नोएडा के सेक्टर 15 में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक प्रकल्प पहला कदम संस्कृति की ओर के प्रोजेक्ट चेयरमैन और राज्यसभा के पूर्व महासचिव योगेंद्र नारायण, नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना, चित्र कलाप्रदर्शनी के संयोजक डॉ लाल रत्नाकर, हरीश चंद श्रीवास्तव और रूप बाथम ने बताया की नोएडा और एनसीआर में आयोजित की जा रही ये कला प्रदर्शनी कई मायनो अद्भुत कला प्रदर्शनी है इस चित्रकला प्रदर्शनी 84 कालाकारों की पेंटिग प्रदर्शित की जा रही है। जिसमें नोएडा और एनसीआर के प्रतिष्ठत और उभरते चित्रकारों के साथ बच्चो की भी भागीदारी है। इस प्रदर्शनी में अंतरराष्टीय स्तर प्रेम सिंह जैसे चित्रकार की पेंटिंग है तो चार साल के बच्ची की पेंटिंग प्रदर्शित की गई है।
प्रोजेक्ट चेयरमैन राज्यसभा के पूर्व महासचिव योगेंद्र नारायण ने बताया की चार दिवसीय इस चित्र कला प्रदर्शनी का उद्घटन रविवार 29 जुलाई को 5 बजे किया जाएगा और समापन 1 अगस्त को होगा। चित्र कला प्रदर्शनी में चारों दिन जानी मानी हस्तियां शिरकत करेगी।
Published on:
29 Jul 2018 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
