
नोएडा।पिछले काफी समय से महानगर गाजियाबाद में डोमेस्टिक एयरपोर्ट से उड़ान भरें जाने का इंतजार कर रहे, लोगों का सपना मर्इ माह में पूरा हो सकता है। इसकी वजह हिंडन एयरपोर्ट से मई के पहले हफ्ते में घरेलू उड़ान का ट्रायल शुरू होना है। इतना ही नहीं सिविलियन एयरपोर्ट टर्मिनल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट का काम जल्द ही शुरू होगा। इसकी जिम्मेदारी अलग अलग विभागों को दी गर्इ है। वहीं किसानों से लीज पर जमीन लेने के लिए विभाग की बात चल रही है।
एयरपोर्ट अथाॅरिटी के हिसाब से किया जा रहा बदलाव
इस प्रॉजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे अपर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि टर्मिनल बनाने का काम एयरपोर्ट अथाॅरिटी को करना है। उन्हीं के हिसाब से पीडब्ल्यूडी को भोपुरा रोड से सिकंदरपुर जाने वाली करीब 700 मीटर लंबी सड़क को एयरपोर्ट अथॉरिटी के हिसाब से ठीक करना है। हाल में यह सड़क 6 मीटर चौड़ी है। जिसे तीन मीटर फैलाकर 9 मीटर तक चौड़ा किया जाना है। वहीं ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि टर्मिनल बनाने के लिए डिजाइन तैयार कर लिया गया है। इसी हफ्ते लखनऊ में अथॉरिटी और यूपी सरकार के बीच बैठक होगी। इसमें डिजाइन फाइनल होगा। टर्मिनल अस्थायी तौर पर बनाया जाएगा।
यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=yVaseUiqYzU
पांच एकड़ जमीन पर बनना है टर्मिनल
हिंडन एयरबेस पर बनने जा रहा सिविलियन एयरपोर्ट टर्मिनल परियोजना में जिला प्रशासन ने लीज रेंट का प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिसके बाद सिंकदपुर गांव के किसानों ने भी इस मामले में जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी से मुलाकात भी की थी। जिला प्रशासन की किसानों से बातचीत चल रही है। अधिकारियों की माने तो जल्द ही किसानों से वार्ता फाइनल कर जमीन को लीज पर लिया जाएगा।
एेसे हो जाएगी एक माह में पूरी तैयारी
हिंडन एयरबेस में डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर मर्इ माह से योगी सरकार का लक्ष्य ट्रालय शुरू कराना है। इसके लिए जोर शोर से काम शुरू हो गया है। वहीं शासन को केवल इस जगह पर टर्मिनल बनाना है। यह भी अस्थायी होगा। जबकि यहां हवाईपट्टी पहले से मौजूद है। प्रशासन का दावा है कि एयरपोर्ट से जुड़ा बाकी काम अगले एक माह में पूरा कर लिया जाएंगा।
Published on:
12 Mar 2018 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
