
प्रतिबंधित पान मसाला और गुटखा की बिक्री के खिलाफ नोएडा पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और कन्ट्रोल ऑफ तम्बाकू प्रोटेक्शन एक्ट 2003 प्रभारी की संयुक्त टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान मानकों के अनुरूप सिगरेट एवं तम्बाकू का विक्रय न करने वाले 11 लोगों को हिरासत में लेकर प्रतिबंधित पान मसाला-गुटखा आदि बरामद किया गया है। पकड़े गए लोगों में दिलीप, लालता प्रसाद, सरोज कुमार मंडल, महेंद्र कुमार, नरेश कुमार, शंकर पुत्र राम आदि शामिल हैं।
मानकों के अनुरूप बिक्री न करने पर कार्रवाई
सेक्टर 20 कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में आए सभी लागों को नोएडा पुलिस और कन्ट्रोल ऑफ तम्बाकू प्रोटेक्शन एक्ट 2003 प्रभारी श्वेता खुराना एवं फूड सेफ्टी ऑफिसर रामेश्वर गुप्ता की संयुक्त टीम ने मानकों के अनुरूप सिगरेट और तम्बाकू का विक्रय न करने और प्रतिबंधित पान मसाला की बिक्री करने के आरोप में सेक्टर 18 स्थित बाजार से हिरासत में लिया है। उनके पास से 30 डिब्बी सिगरेट व 73 डिब्बी सिगरेट खुला हुआ, दिलबाग गुटखा-33, कमला पसंद तंबाकू-24 पैकेट, शिखर तम्बाकू 4 पैकेट, राजश्री गुटखा-04 पैकेट बरामद किया गया है।
37 पैकेट सिगरेट डिब्बी के बरामद
बता दें कि श्वेता खुराना एवं फूड सेफ्टी ऑफिसर रामेश्वर गुप्ता की संयुक्त टीम ने सेक्टर 58 पुलिस के साथ मिल कर गुलफान, मोहम्मद बिलाल, निखिल कुमार गुप्ता, रविन्द्र कुमार यादव, मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है। इन विक्रेताओं पर वैधानिक चेतावनी प्रदर्शित किए बिना ही तम्बाकू उत्पादों को बेचने का आरोप है। वहीं विक्रेताओं के पास से 37 पैकेट सिगरेट डिब्बी विभिन्न ब्रांडों की बरामद की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 7/20 सिगरेट एंव अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 (कोटपा) के तहत मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
21 Jul 2022 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
