
नोएडा। एक वक्त था जब लोग बिना डर के फेसबुक इस्तेमाल करते थे। फेसबुक यूजर्स आसानी से अपने दोस्तों, परिजनों से कनेक्ट हो पाते थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों में फेसबुक को लेकर कुछ ऐसी खबरें आई हैं, जिसे देखकर यही लगता है कि फेसबुक से तौबा कर लेना ही बेहतर है। ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि जहां पिछले दिनों फेसबुक के करोड़ों यूजर्स के डेटा लीक हुए, वहीं अब एक 'ठगी' का मैसेज फेसबुक पर वायरल हो रहा है।
इस वायरल मैसेज में लोगों से कहा जा रहा है कि 'कल मुझे आपकी तरफ से एक और फ्रैंड रिक्वेस्ट मिली, जिसे मैंने इग्नोर कर दिया ताकि आप अपना अकाउंट चेक कर सकें। अपनी उंगली को इस मैसेज पर तब तक रखें जब तक इस मैसेज को आगे फॉरवर्ड करने का बटन न दिखे, उसके बाद इस मैसेज को उन सभी लोगों को फॉरवर्ड करें, जिन्हें आप करना चाहते हैं। मैंने सभी लोगों को कर दिया है। गुड लक'।
बताया जा रहा है कि यह मैसेज भेजकर यूजर्स के प्रोफाइल की क्लोनिंग की जा रही है। क्लोनिंग का सीधा मतलब यह होता है कि किसी ने आपके अकाउंट से सारी इंफॉर्मेशन चुराकर आपके मौजूदा अकाउंट जैसा ही एक दूसरा अकाउंट बना दिया। हालांकि राहत की बात यह है कि इस मैसेज से घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह मैसेज आपके अकाउंट की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है और फेसबुक ने भी इस बारे में कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
Published on:
09 Oct 2018 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
