पुलिस ने नौ लोगों के गिरोह को पकड़ा है। इस गिरोह पर अलग-अलग लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने का आरोप है।
गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। ये लोग बीते कुछ समय में जीवन बीमा की रकम दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। नोएडा में रहने वाली एक आईपीएस की पत्नी को भी ये शिकार बना चुके हैं।
पुलिस ने बताया है कि ठगी करने वाले नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन महिलाएं भी हैं। इन लोगों ने नोएडा में रहने वाले एक वरिष्ठ आईपीएस की पत्नी से भी करीब साढ़े आठ लाख रुपए की ठगी की थी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने आईपीएस अधिकारी की पत्नी से बीमा के नाम पर साढ़े आठ लाख रुपए की ठगी करने की बात स्वीकार की है। इन लोगों ने आईपीएस अफसर की बीवी से बीमे की रकम वापस दिलाने की बात कहकर उनसे रुपए ठगे थे। जिसकी शिकायत उन्होंने दर्ज कराई थी।
आरोपियों से मिले 43 डेबिट कार्डॉ
नोएडा सेक्टर-20 थाना पुलिस ने रविवार को ये गिरफ्तारियां की हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम भानु प्रताप, संदीप, दीपक, हर्ष कुमार, अवनीश, लोकेश कुमार, सिमरन, दीप्ति और ऋतु हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 24 मोबाइल, तीन लैपटॉप, पांच पासबुक, पीएनबी मेटलाइफ कंपनी का आईकार्ड और 43 डेबिट कार्ड आदि बरामद किए हैं।