8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईप्रोफाइल लड़के से पहले बढ़ाया दोस्ती का हाथ फिर अपहरण कर कुचल दिया सिर, हत्यारों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

गाजियाबाद के इंदिरापुरम से फिरौती के लिए अगवा 9वीं के छात्र की हत्या कर शव ग्रेटर नोएडा में फेंका

3 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Apr 21, 2018

noida

नोएडा. गाजियाबाद के इंदिरापुरम से बीती 16 अप्रैल को संदिग्ध हालातों में लापता हुए 9वीं कक्षा के छात्र का शव ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-थर्ड थाना क्षेत्र के तुस्याना गांव के पास एक गड्ढे से बरामद हुआ है। एसएसपी वैभव कृष्ण के मुताबिक छात्र की हत्या उसके दोस्तों ने ही सिर कुचल कर की है। उन्होंने बताया कि आयुष के तीन दोस्तों ने उसके पिता के रुतबे को देखते हुए उसकी नकली किडनैपिंग कर रुपये मांगने की प्लानिंग की थी, लेकिन जब आयुष को यह पता चला तो वह बहुत नाराज हुआ। इसके बाद उनमें झगड़ा इससे आयुष घायल हो गया। तीनों आरोपियों को लगा कि अब वे फंस जाएंगे। इससे बचने के लिए तीनों ने सिर कुचल कर आयुष की हत्या कर दी और शव को पानी से भरे गड्ढे के अंदर छिपाकर पत्थर से ढक दिया। एसएसपी ने बताया कि आयुष के दोस्त और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है।

यह भी पढ़ें- देश के जाने माने ज्योतिषाचार्यों ने 2019 के चुनावों को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- मोदी पर शनि की साढ़े साती , जानिये किसकी बनेगी सरकार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वैशाली सेक्टर-2 में रहने वाले प्रमोद शर्मा दिल्ली के एक कांग्रेस नेता के मैनेजर हैं। वहीं उनका बड़ा बेटा आयुष 9वीं कक्षा में पढ़ता था। हाल ही में उसकी दोस्ती आरोपी नाबालिग से हो गई। इस बीच नाबालिग छात्र के एक दोस्त (विराट) ने आयुष को देखा, तो उसके बारे में पूछा। इस पर उसने आयुष के पिता के रुतबे और बड़े घर के बारे में बताया। दरअसल, विराट ने किसी को अपनी गारंटी पर 2 लाख 30 हजार रुपये दिलवाए थे। जिसने पैसे लिए थे वह लौटा नहीं रहा था, वहीं रुपये देने वाला उसे परेशान कर रहा था। इस कर्ज को चुकाने के लिए ही उसने ये प्लानिंग की थी।

यह भी पढ़ें- फर्जीवाड़े के एक मुकदमे में अदालत ने 32 साल बाद सुनाया ये एतिहासिक फैसला

16 अप्रैल को विराट ने आयुष को बुलाया और अन्य दो दोस्तों के सामने विराट ने उससे कहा कि वे उसकी नकली किडनैपिंग कर उसके पिता से रुपये मांगेंगे। इस पर आयुष बेहद नाराज हो गया। ये देख विराट ने इसे मजाक बताकर काम के लिए चलने को कहा। इसके बाद तीनों आरोपी आयुष को बाइक पर बैठाकर उसे एनएच-24 पर ले गए। वहां उन्होंने कोड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ उसे पिला दिया और घुमाने के बाद आरोपी आयुष को रात करीब 9 बजे ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 के खाली पार्क के पास लेकर गए। वहां आयुष के होश में आने के बाद विराट ने एक बार फिर अपनी प्लानिंग के बारे में बताया। इस पर आयुष ने फिर इसका विरोध किया, इसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया। इस पर विराट ने आयुष को धक्का दे दिया, जिससे आयुष घायल हो गया। इसके बाद तीनों आरोपियों को लगा कि अब वे फंस सकते हैं। इससे बचने के लिए तीनों ने आयुष की सिर कुचल कर हत्या कर दी और शव को पानी से भरे गड्ढे के अंदर छिपाकर पत्थर से ढक दिया। इधर जब आयुष रात को घर नहीं लौटा तो परिजनों ने 17 अप्रैल को इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें विराट के साथ जाने की बात की।

यूपी में बड़ा हादसा: बच्चे ने खोला हैंड ब्रेक तो नाले में गिरी सूमो, शादी में जा रहे 6 लोगों की मौत

शिकायत मिलते ही पुलिस ने आयुष की कॉल डीटेल निकाली। इसमें पता चला कि उसके मोबाइल पर आखिरी कॉल 16 अप्रैल को विराट ने की थी। इसके बाद पुलिस ने विराट का नंबर सर्विलांस पर लगा दिया। शुक्रवार को पुलिस ने विराट समेत एक नाबालिग छात्र को पकड़ तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने आयुष का शव ग्रेटर नोएडा से ही बरामद कर लिया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अन्य खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें-