1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार लूट कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस में चली गोलियां, एक बदमाश गिरफ्तार, देखें वीडियो

खबर की खास बातें:— 1. पर्थला के पास कार लूटी थी बदमाशों ने2. सूचना मिलने पर पुलिस हुई अलर्ट3. चेकिंग कर रही पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया था बदमाशों ने

2 min read
Google source verification
crime

कार लूट कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस में चली गोलियां, एक बदमाश गिरफ्तार, देखें वीडियो

नोएडा. सेक्टर-122 पर्थला के पास से एक कार लूट कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच सेक्टर—67 में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौका पाकर फरार हो गए। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाश का नाम पुष्पेंद्र उर्फ शेरा है। यह लूट, ह्त्या, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। फरार दो अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: बढेंगी सोनाक्षी सिन्हा की मुश्किलें, धोखाधड़ी के मामले में मुरादाबाद किया जाएगा तलब

पुलिस के मुताबिक, पर्थला गांव के पास से चालक नानक से कार लूट की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी टीम के साथ फेस-3 गढ़ी गोलचक्कर के पास चेकिंग करने लगे। तभी एक कार पुलिस को आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने दूसरी तरफ कार को मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। सेक्टर 67 टीपी नगर में पुलिस बदमाशो की गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान पुष्पेन्द्र को गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। उसके दूसरे साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। मुठभेड़ में घायल हुए पुष्पेंद्र उर्फ शेरा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें: बाइक सवार बदमाशों ने मार्केटिंग मैनेजर पर बरसाई गोलियां, हालत गंभीर

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाश पुष्पेन्द्र के कब्जे से लूटी गयी कार, तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए है। पुष्पेन्द्र उर्फ शेरा ने 16 जुलाई को थाना फेस-3 क्षेत्र के बहलोलपुर क्षेत्र मे दो लोगो को जान से मारने की नियत से गोली मारी थी। इससे पहलेे भी वे लूट की कई घटनाओं में शामिल रह चुका है।

यह भी पढ़ें: महिला का पीछा करते हुए सिंगापुर से नोएडा पहुंचा युवक बोला—मेरे अंदर तुम्हारे पति की आत्मा