
गैस सिलेंडर
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा . गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder ) खत्म होने पर अब आपको एक-दो दिन का इंतजार नहीं करना होगा। महज 30 मिनट में आपके घर पर गैस सिलेंडर ( Gas cylinder ) पहुंच जाएगा। एक फरवरी से या नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है। तेल कंपनी ने इसके लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं।
इंडियन ऑयल एक फरवरी से देश के बड़े शहरों में इस सेवा को शुरू करने जा रही है। इसके बाद पूरे देश में नई सेवा को लागू कर दिया जाएगा। नई सेवा लागू होने के बाद कॉल करने के महज 30 मिनट में घर पर गैस सिलेंडर की डिलीवरी हो जाएगी।
30 से 40 मिनट में पहुंचेगा सिलेंडर
अभी तक सिलेंडर बुक कराने के बाद सिलेंडर के पहुंचने में दाे से तीन दिन का समय लग जाता है। इसके बाद सिलेंडर आपके घर पहुंचता है। यही कारण है कि लोगों को पहले से ही सिलेंडर बुक कराकर रखना पड़ता है। ऐसे में उन ग्राहकों को खासी परेशानी होती है जिनके पास एक ही सिलेंडर होता है। इसी परेशानी को देखते हुए तेल कंपनी ने नई योजना शुरू की है जिसके तहत कॉल करने के महज 30 से 40 मिनट में ही घर पर सिलेंडर की डिलीवरी हो जाएगी।
एक फरवरी से शुरू होगी सेवा
महज 30 मिनट में गैस सिलेंडर डिलीवरी की योजना एक फरवरी से लागू होगी। इंडियन ऑयल का कहना है कि बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी इस योजना को शुरू करने जा रही है। इंडियन ऑयल के रीजनल ऑफिसर का कहना है कि फरवरी माह में बड़े शहरों में इस योजना को शुरू कर दिया जाएगा जिसके बाद ग्राहकाें काे कॉल करने के महज 30 मिनट में गैस सिलेंडर की डिलीवरी हाे जाएगी।
Updated on:
14 Jan 2021 09:31 pm
Published on:
14 Jan 2021 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
