script

पीएम मोदी की अपील पर ‘Aarogya Setu’ ऐप इंस्टॉल करने में गौतमबुद्धनगर यूपी में नंबर वन, देखें पूरी लिस्ट

locationनोएडाPublished: Apr 13, 2020 01:05:31 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights
– गौतमबुद्धनगर के 24.57 प्रतिशत लोगों ने आरोग्य ऐप को डाउनलोड किया
– मात्र 6.74 प्रतिशत के साथ लखनऊ दूसरे स्थान
– उत्तर प्रदेश के टॉप टेन जिलों में तीन वेस्ट यूपी के

pm-modi-aarigya-setu.jpg

,,

नाेएडा. उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी के आह्वान पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के मामले गौतमबुद्धनगर पहले स्थान पर है। नोएडावासियों को जागरूक जनता बताते हुए खुद जिला अधिकारी सुहास एलवाई लोगों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि हमें और भी बड़े मार्जिन से नंबर 1 बनाने का लक्ष्य दें। हम उसमें भी कामयाब होंगे। बता दें कि गौतमबुद्धनगर के 24.57 प्रतिशत लोगों ने आरोग्य ऐप को डाउनलोड किया है, जो यूपी में सबसे अधिक है। जबकि मात्र 6.74 प्रतिशत के साथ लखनऊ दूसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें- स्वस्थ होकर घर लौटे दो मरीजों में फिर से कोरोना वायरस की पुष्टि, रिपोर्ट देख डॉक्टर भी हैरान

उल्लेखनीय है कि भारत ने हाल ही में स्मार्टफोन ऐप आरोग्य सेतु लांच किया है। इस ऐप के जरिये लोगों की मदद की जाएगी, ताकि वह यह पता कर सकें कि वह भी किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में तो नहीं आए हैं। लोगों के स्मार्टफोन के लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ के जरिये कोरोना संक्रमण का पता लगाया जाएगा। आरोग्य सेतु ऐप लांच होने के बाद खुद पीएम मोदी ने देश की जनता से इसे डाउनलोड करने की अपील की थी, जिसके बाद करोड़ों लोग अब तक इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं।
4 लाख 61 हजार 612 लोगों ने किया इंस्टाल

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के मामले में गौतमबुद्ध नगर जिला पहले स्थान पर है। बता दें कि 2011 की जनगणना के अनुसार, जिले की जनसंख्या 16 लाख 48 हजार 115 है। जबकि 2020 की अनुमानित जनसंख्या 18 लाख 78 हजार 851 है। यहां अब तक 4 लाख 61 हजार 612 लोग यानी 24.57 फीसदी लोग आरोग्य सेतु ऐप को अपने मोबाइल पर इंस्टाल कर चुके हैं। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो कोई भी जिला प्रतिशत में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका है।
pm-modi-aarigya-setu2.jpg
यूपी में टॉप टेन जिलों की स्थिति

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर के बाद प्रदेश में आरोग्य सेतु ऐप करने के मामले में दूसरे स्थान पर लखनऊ है। जहां 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या 45 लाख 89 हजार 838 है। जबकि 2020 की अनुमानित जनसंख्या 52 लाख 32 हजार 415 है। लखनऊ में अब तक केवल 3 लाख 52 हजार 813 लोग यानी 6.74 फीसदी लोग आरोग्य सेतु ऐप को इंस्टाल कर पाए हैं। इसके बाद तीसरे नंबर कोशांबी है, जहां 6.24 प्रतिशत लोगों ने ऐप डाउनलोड किया है। इसी तरह 5.85 प्रतिशत के साथ वाराणसी चौथे स्थान पर, 3.82 प्रतिशत के साथ कानपुर पांचवें, 3.80 प्रतिशत के साथ गाजियाबाद छठे, 3.49 प्रतिशत के साथ झांसी सातवें, 3.08 प्रतिशत के साथ मेरठ आठवें, 2.75 के साथ मथुरा नवें और 2.74 प्रतिशत के साथ गौरखपुर दसवें स्थान पर है।

ट्रेंडिंग वीडियो