प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार की शाम जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 81 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 3039 पहुंच गया है। जिले में अब तक कोविड-19 के संक्रमण से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले के प्रशासन के लिए यह बड़ी राहत की खबर है कि हर दिन संक्रमित लोग कोरोना को हराकर अपने घरों को लौट रहे हैं। बुधवार को रिकार्ड 226 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर चले गए। इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2011 हो गई है। जबकि 969 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।
कोरोना वायरस के संबंध में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही जारी रही, धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में पर चार लोगो मुकदमा दर्ज 11 को गिरफ्तार किया गया है। कुल 1556 वाहनों को चेकिंग कि गई जिसमे से 690 वाहनों का चालान कर 95,500 शमन शुल्क वसूला गया जबकि 01 वाहन को सीज किया गया।