scriptGautam Budh Nagar में तीन हजार पार पहुंची कोरोना संक्रितों की संख्या, 2011 ने जीती मौत से जंग | gautam budh nagar corona update | Patrika News
नोएडा

Gautam Budh Nagar में तीन हजार पार पहुंची कोरोना संक्रितों की संख्या, 2011 ने जीती मौत से जंग

Highlights:
-जिले में पॉजिटिव मरीजो कि संख्या 3039 पहुंची
-कोरोना से 30 की मौत
-969 का संघर्ष जारी

नोएडाJul 09, 2020 / 06:39 pm

Rahul Chauhan

corona1_1.jpg

corona virus

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जिला प्रशासन के लिए बुधवार का दिन राहतभरी खबर लेकर आया है। एक ही दिन में रेकॉर्ड 226 मरीजों ने कोरोना को हराकर जिला और स्वास्थ्य प्रशासन को नया हौसला दिया है। हालांकि बुधवार को 81 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में फिलहाल 969 एक्टिव मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोविड-19 के संक्रमण से जिले में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

ट्रक में भरकर जा रही थी 16 हजार किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार की शाम जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 81 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 3039 पहुंच गया है। जिले में अब तक कोविड-19 के संक्रमण से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले के प्रशासन के लिए यह बड़ी राहत की खबर है कि हर दिन संक्रमित लोग कोरोना को हराकर अपने घरों को लौट रहे हैं। बुधवार को रिकार्ड 226 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर चले गए। इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2011 हो गई है। जबकि 969 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

इस वजह से घर, फ्लैट और प्लॉट खरीदना अब हो जाएगा और भी महंगा!

कोरोना वायरस के संबंध में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही जारी रही, धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में पर चार लोगो मुकदमा दर्ज 11 को गिरफ्तार किया गया है। कुल 1556 वाहनों को चेकिंग कि गई जिसमे से 690 वाहनों का चालान कर 95,500 शमन शुल्क वसूला गया जबकि 01 वाहन को सीज किया गया।

Hindi News / Noida / Gautam Budh Nagar में तीन हजार पार पहुंची कोरोना संक्रितों की संख्या, 2011 ने जीती मौत से जंग

ट्रेंडिंग वीडियो