26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NOIDA: बेकाबू कोविड़-19 का कहर, कोरोना के 97 नए मरीज मिले, 2304 पहुंची मरीजों की संख्या

Highlights: -अब तक 22 लोग गवां चुके है जान -1506 रोगी स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए -776 लोगों का नोएडा के विभिन्न कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है इलाज

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा। कोरोना के मामलों में गौतम बुद्ध नगर प्रदेश में अभी भी पहले स्थान पर बना हुआ है। बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 97 मरीज मिले। राहत भरी खबर यह रही कि एक साथ 76 मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी कर ली। अब जिले में सक्रिय मरीज़ो की संख्या 776 हो गई है। जबकि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2304 हो गई है। 22 मरीज़ों की विभिन्न कारणों से मौत भी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : सिंचाई विभाग के अधिकारी भी आए कोरोना की चपेट में, 358 पहुंची मरीजों की संख्या

प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ने बीते 24 घंटे में हुए कोरोना संक्रमण के जो जारी आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार कोरोना के नए 97 मरीज मिले। इनमें अधिकांश की जांच इंफ्लूएंजा के लक्षण दिखने पर की गई थी। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों में भी कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।

यह भी पढ़ें: एक परिवार पर टूटा दबंगों का कहर, मामूली कहासुनी में 50 राउंड फायरिंग, महिला समेत 8 घायल

सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वायरस की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में कोविड-19 अस्पताल बनकर तैयार है, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण इनके संचालन में परेशानी हो रही है। मंगलवार को कोविड इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज से डॉ. हरदीप व डॉ. अजय पहुंचे। हालांकि अभी 8 चिकित्सक और भी आएंगे।