
नोएडा। कोरोना के मामलों में गौतम बुद्ध नगर प्रदेश में अभी भी पहले स्थान पर बना हुआ है। बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 97 मरीज मिले। राहत भरी खबर यह रही कि एक साथ 76 मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी कर ली। अब जिले में सक्रिय मरीज़ो की संख्या 776 हो गई है। जबकि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2304 हो गई है। 22 मरीज़ों की विभिन्न कारणों से मौत भी हो चुकी है।
प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ने बीते 24 घंटे में हुए कोरोना संक्रमण के जो जारी आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार कोरोना के नए 97 मरीज मिले। इनमें अधिकांश की जांच इंफ्लूएंजा के लक्षण दिखने पर की गई थी। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों में भी कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वायरस की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में कोविड-19 अस्पताल बनकर तैयार है, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण इनके संचालन में परेशानी हो रही है। मंगलवार को कोविड इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज से डॉ. हरदीप व डॉ. अजय पहुंचे। हालांकि अभी 8 चिकित्सक और भी आएंगे।
Updated on:
01 Jul 2020 09:47 am
Published on:
01 Jul 2020 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
