scriptगौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 90 नए केस, 4103 हुई संक्रमितों की संख्या, तेजी से ठीक हो रहे मरीज | gautam budh nagar coronavirus update | Patrika News

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 90 नए केस, 4103 हुई संक्रमितों की संख्या, तेजी से ठीक हो रहे मरीज

locationनोएडाPublished: Jul 14, 2020 10:58:21 am

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights
-2590 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए
-1480 लोगों का इलाज जारी
-अब तक 33 मरीजों की मौत

Corona Update

Corona Update : आज हुई 7 पॉजिटिव केस की पुष्टि, अब तक 887 मामले आए सामने

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित रोगियों के बढ़ते रिकवरी रेट से जिला प्रशासन ने राहत दी है। पिछले एक माह में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट करीब 10 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के जिले के 90 नए कोरोना मरीज मिले। संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4103 हो गई है। राहतभरी खबर यह है कि 2590 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इस समय सरकारी व प्राइवेट कोविड- 19 अस्पतालों में 1480 सक्रिय मरीजों का उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 64 नए रोगी, अब तक सामने आए 3410 मरीज

कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 11 जून तक 64 प्रतिशत था, जो 11 जुलाई तक बढ़कर 74 प्रतिशत हो गया है। जो डॉक्टरों और इलाज कराने मरीजों के लिए सकारात्मक संकेत हैं, जबकि निर्धारित दिनों में मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। हालांकि बीते एक माह कोरोना संक्रमित से हुई मौतें डॉक्टरो के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

बोर्डिंग स्कूल में नाबालिग छात्रा ने पंखे से लटककर जान दी, मां का आराेप बेटी के साथ हुआ रेप

उन्होंने बताया कि आठ मार्च से लेकर 11 जून तक 735 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए। इस दौरान 477 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जो संक्रमित मरीजों का 64 प्रतिशत है। वहीं इसके बाद से 11 जुलाई तक 2612 मरीज संक्रमित हुए, जिसमें 1919 मरीज स्वस्थ हुए हैं। उन्हें इलाज के बाद घर भेजा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो