scriptUP के इस शहर में Coronavirus के सबसे अधिक केस, 4262 पहुंची मरीजों की संख्या, 40 की हो चुकी मौत | gautam budh nagar coronavirus update | Patrika News

UP के इस शहर में Coronavirus के सबसे अधिक केस, 4262 पहुंची मरीजों की संख्या, 40 की हो चुकी मौत

locationनोएडाPublished: Jul 21, 2020 10:44:18 am

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के 107 नये मामले
-68 ने जीती जंग, एक की मौत
-1011 लोग का इलाज जारी

Corona Update

Corona Update : जिले में हुआ कोरोना ब्लास्ट, 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 103 संक्रमित

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित नये रोगियों के मिलने का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में 107 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4262 हो गई है। जबकि 68 लोगों को स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। सोमवार को जिले में कोविड-19 के संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही महामारी से जिले में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

अब उद्योग बनेंगे आत्मनिर्भर, डिजिटल बाजार की हुई शुरूआत, जानिए कैसे होगा फायदा

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के लिए सोमवार का दिन मिलाजुला रहा। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 107 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 4262 पहुंच गया है। महामारी से सोमवार को एक और मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 40 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें

छेड़छाड़ की शिकायत करने के पर सरेआम गाेली मारी, हमलावर फरार

बीते 24 घंटे में 68 लोगों ने कोरोना को परास्त कर दिया। जिंदगी की जंग जीतने के बाद वे सभी अस्पताल से छुट्टी पाकर अपने घरों को चले गए। इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 3200 हो गई है। जबकि 1011 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।
इस बीच कोविड-19 के कारण जनपद गौतम बुद्ध नगर में लगाई धारा 144 व लॉकडाउन का उल्लघन कराने के लिए पुलिस ने 200 चेकिंग बिन्दुओ पर 24 घंटे बैरियर लगाकर सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 16 अभियोग पंजीकृत व 22 अभियुक्त गिरफ्तार। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को 6062 वाहनों की जांच की गयी और 2583 वाहनों का चालान काटा गया जबकि 22 वाहनों को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि 2,86,800 रूपया पुलिस ने जुर्माने के रूप में वसूला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो