25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: ये हैं वेस्ट यूपी के सबसे खतरनाक जिले, एक की हो चुकी है मौत

Highlights उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से दो की हुई मौत करीब 40 फीसदी मामले अकेले गौतम बुद्ध नगर में गौतम बुद्ध नगर में अब तक 45 मामले आए हैं सामने  

2 min read
Google source verification
corona_3.jpg

saharanpur

नोएडा। कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर पुरी दुनिया में फैला हुआ है। रोज इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अभी तक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradedsh) इससे अछूता था लेकिन अब यहां भी कोरोना दो लोगों की जान ले चुका है। इनमें से एक मौत पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में हुई है। पूरे राज्य में सबसे ज्यादा केस भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी सामने आए हैं। इनमें से करीब 40 फीसदी मामले अकेले गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) में हैं।

यह भी पढ़ें: Special- इन दो लोगों की वजह से 44 लोग हुए कोरोना के शिकार, एक ही परिवार के 17 बीमार

पूरे यूपी में 103 केस

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 103 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा केस गौतम बुद्ध नगर जिले में मिले हैं। यहां अब तक 45 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें से 7 मामले अकेले बुधवार को सामने आए हैं। अब तक गौतम बुद्ध नगर में आए कोरोना के मामलों में एक मरीज दो साल का बच्चा भी है। इनमें से कई तो सेक्टर—135 स्थित सीजफायर कंपनी के शिकार हुए हैं। बुधवार को सेक्टर-37 में रहने वाले मां-बेटे और सेक्टर-28 में एक बुजुर्ग समेत सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना की पुष्टि होने के बाद इनके घरों को सील कर दिया गया है। इससे पहले नोएडा में सबसे ज्यादा मामले सामने आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanagth) खुद नाराजगी जता चुके हैं। सोमवार को उन्होंने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में डीएम (DM) समेत अन्य अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी। तत्कालीन डीएम बीएन सिंह के तीन माह की छुट्टी तक मांग ली थी। इसके बाद बीए सिंह का ट्रांसफर कर यहां की जिम्मेदारी सुभाष एल वाई को सौंपी गई। चार्ज लेते ही नए डीएम ने सीजफायर कंपनी पर ताला लगवा दिया।

यह भी पढ़ें: Saharanpur: रोक के बावजूद मस्जिद में 50-60 लोग पढ़ रहे थे नमाज, मौलाना समेत 4 गिरफ्तार

मेरठ में हुई बुजुर्ग की मौत

गौतम बुद्ध नगर के बाद दूसरा खतरनाक जिला मेरठ है। वहां अब तक कोरोना के 19 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से एक बुजुर्ग की बुधवार को मौत हो गई। कोरोना मरीजों के मामले में मेरठ पूरे राज्य में दूसरे नंबर है। यहां पर सबसे पहले मुंबई से आया एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। यह शख्स खुर्जा का रहने वाला है और मेरठ में अपने रिश्तेदार के यहां रुक गया था। इसके बाद एक ही परिवार के 17 मरीजों में यह बीमारी पाई गई।

वेस्ट यूपी के जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या

गौतम बुद्ध नगर— 45
मेरठ— 19
आगरा— 12
गाजियाबाद— 8
बुलंदशहर— 3
बागपत— 1
मुरादाबाद— 1
शामली— 1