
DEMO PIC
नोएडा। फेज 2 में हुई एक लूट की जांच के दौरान चौंकाने वाले खुलासा हुआ है। पुलिस ने जब लुटेरों को पकड़ा तो नोएडा में सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहे 'समलैंगिक सेक्स रैकेट' का पर्दाफाश हो गया। जिसमें पता चला कि आरोपी और पीडि़त समलैंगिक है। जो ग्रेंडर नाम के एक ऐप के माध्यम से जुड़े थे। इसी ऐप से फंसाकर आरोपी लूटेरों ने पीडि़त से लूट की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई चेन,घड़ी, नगदी, और मोबाइल के साथ वारदात में इस्तेमाल हुई सेट्रों कार भी बरामद की है।
इस ऐप के जरिये लोगों को बनाते थे अपना निशाना
पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी विशाल, शहजाद और राहुल समलैंगिक सेक्स रैकेट से ग्रेंडर नाम के एक ऐप से जुड़े हुए है। विशाल ने पूछताछ में स्वीकार किया की वह समलैंगिक संबंधों का शौकीन है। अपने शौक को पूरा करने के लिए एक वर्ष पहले उसने अपने मोबाइल फोन में ऐप डाउनलोड किया था। इस पर रजिस्टर्ड व्यक्तियों के दो प्रकार के प्रोफाइल होते हैं। इनमें से कुछ संबंध बनाने के पैसे देते हैं और कुछ संबंध बनाने पर पैसे लेते हैं।
इसी ऐप से आरोपियों की पीडि़त से हुई थी पहचान
इसी ऐप के जरिये करीब पांच माह पहले स्टोर मैनेजर से आरोपियों का संपर्क हुआ था और सहमति से संबंध बनाए थे। 4 सितंबर को पीडि़त को फोन करके उसने मौके पर बुलाया गया था। उस समय उसके साथ शहजाद, राहुल और अंकुर भी थे। इस दौरान दोनों के बीच कुछ लेनदेन की बात बिगड़ी और चारों ने मारपीट कर पीडि़त का एटीएम कार्ड छीन लिया। इलेक्ट्रॉनिक टॉर्च से करेंट लगा कर पिन पूछ कर उससे पैसे निकाल लिये। इसके बाद आरोपी मौके से मोबाइल फोन छिनकर फरार हो गये। इस मामले में थाना फेज 2 पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही लूटी गई सभी चीजें बरामद कर ली गई हैं।
Published on:
15 Sept 2019 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
