
नोएडा। सेक्टर 49 स्थित एक पीजी में रहने वाली युवती का शव उसी के कमरे में पंखे से झूलता मिला। युवती का दोस्त जब वहां उससे मिलने आया तो यह दृश्य देखते ही उसके होश उड़ गए। उसने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती ने अपना सुसाइड नोट कमरे की दीवारों पर ही लिख रखा था। जिसमें उसने लिखा था 'आई एम रिस्पांसिबल फॉर माय डेथ पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती ने आखिर आत्महत्या क्यों की।
पंखे से लटकते इसी शाल से खुशबू ने लटक कर सुसाइड किया। सुसाइड करने से पहले खुशबू ने कमरे के दीवाल पर अपना सुसाइड नोट लिखा। जिसमें लिखा गया था 'आई एम रिस्पांसिबल फॉर माई डेथ' इसके अलावा खुशबू ने दीवार पर लगे शीशे के नीचे पुलिस और वकीलों के लिए भी एक संदेश भी छोड़ा। इसमें उसने लिखा 'डियर पुलिस एंड लॉं पीपल, डू नॉट ब्लेम एनी वन' इसके बाद शॉल से फंदा बनाकर वह पंखे से लटक गई। जिससे उसकी मौत हो गई। नोएडा की थाना प्रभारी धर्मेन्द्र ने बताया कि युवती का दोस्त जब वहां उससे मिलने आया। उसने ही खुशबू की मौत की सूचना पुलिस को दी थी। धर्मेन्द्र के अनुसार यह घटना 49 थाना क्षेत्र के ओयो पीजी में हुई है। पुलिस में खुशबू के परिजनों को सूचित कर दिया है और इस मामले में जांच शुरू कर दी है की क्या वजह थी कि खुशबू को यूं अपनी जान देनी पड़ी।
Published on:
16 Jan 2020 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
