21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida: NEET में फेल हुई छात्रा ने 9वीं मंजिल से छलांग लगाकर दे दी जान

नोएडा में रहने वाली 22 वर्षीय संपदा चौधरी ने नीट की परीक्षा दी थी जिसमें फेल हो जाने के कारण वह डिप्रेशन में चली गई। इसी के चलते उसने नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Jyoti Singh

Sep 08, 2022

girl_committed_suicide_by_jumping_from_9th_floor_after_fail_in_neet_in_noida.jpg

,,

ग्रेटर नोएडा में बनी ऊंची ऊंची इमारतें सुसाइड पॉइंट बन गई हैं। लगातार इन इमारतों से लोग कूदकर सुसाइड कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोतवाली नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित जेपी अमन सोसाइटी सोसाइटी में आया है, जहां की बहुमंजिली इमारत से कूदकर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। बताया जा रहा है कि परीक्षा के रिजल्ट में फेल होने के चलते डिप्रेशन के कारण छात्रा ने आत्महत्या की है।

यह भी पढ़े - लखनऊ में प्रदूषण के लिए पाक और अफगान की हवा जिम्मेदार, रिपोर्ट में दावा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर की पूछताछ

जानकारी के अनुसार, सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन सोसायटी के समय सनसनी फैल गई जब एक छात्रा का शव टावर नंबर 7 के पास लॉन में पड़ा हुआ मिला। लोगों ने शव को देखते ही इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। उधर, सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ कि तो छात्रा की पहचान टावर नंबर-5 में रहने वाली 22 वर्षीय संपदा पुत्री अनुज चौधरी के रूप में हुई।

यह भी पढ़े - नगर निगम कर्मचारी का कारनामा, खुद को नाग बताकर मारी फुंकार और फिर...

छात्रा ने डिप्रेशन में आकर उठाया आत्मघाती कदम

संपदा ने टावर नंबर-7 के नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि संप्रदा ने इस साल नीट की परीक्षा दी थी जिसमें फेल हो जाने के कारण वह डिप्रेशन में आ गई थी। जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अभी तक परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर ही कार्यवाही की जाएगी।