
ग्रेटर नोएडा में 5 करोड़ का सोना चोरी होने का मामला सामने आया है। व्यापारी दिल्ली से गहने लेकर जौनपुर जा रहा था। एक्सप्रेस वे पर रुक कर वह खाना खाने लगा तभी चोरों ने उसकी गाड़ी चोरी कर ली। एक्सप्रेस-वे पर करीब 45 किलोमीटर आगे उन्होंने गाड़ी छोड़ दी और सोने के जेवर से भरे बैग को अपने साथ ले गए।
मामला यमुना एक्सप्रेस-वे पर जेवर के पास का है। जौनपुर के एक ज्वेलरी शॉप के मालिक अपने ड्राइवर विवेक और मुनीष के साथ चांदनी चौक से गहने खरीद कर घर जा रहे थे। बैग में करीब 5 करोड़ की ज्वेलरी थी। जब वह यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे तो शिवा ढाबे पर खाना खाने के लिए रुक गए। उन्होंने अपना बैग गाड़ी में ही छोड़ दिया। जब खाना खाकर लौटे तो गाड़ी पार्किंग में नहीं मिली।
44 किमी दूर गाड़ी छोड़कर हुए फरार
उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शिवा ढाबे से करीब 44 किलोमीटर दूर उनकी इनोवा की अलीगढ़ जिले की ओर लोकेशन मिली है। गाड़ी की जांच की गई तो बैग नहीं था। चोर गाड़ी वहीं छोड़कर बैग अपने साथ ले गए थे। पुलिस के अनुसार, इसमें किसी परिचित के शामिल होने का शक है। घटना की शिकायत पीड़ित ने जेवर थाने में दी है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है।
Published on:
26 Nov 2023 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
