22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 करोड़ का सोना चोरी, ढाबे पर खाना खाने गया व्यवसायी, इनोवा लेकर फरार हो गए चोर

UP News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चोरों ने 5 करोड़ के सोने से भरे बैग को चोरी कर लिया। जौनपुर के व्यापारी दिल्ली से ज्वेलरी लेकर जौनपुर जा रहे थे। पुलिस को मामले में परिचित के शामिल होने का शक है।

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

Aman Pandey

Nov 26, 2023

Gold worth Rs 5 crore stolen in up

ग्रेटर नोएडा में 5 करोड़ का सोना चोरी होने का मामला सामने आया है। व्यापारी दिल्ली से गहने लेकर जौनपुर जा रहा था। एक्सप्रेस वे पर रुक कर वह खाना खाने लगा तभी चोरों ने उसकी गाड़ी चोरी कर ली। एक्सप्रेस-वे पर करीब 45 किलोमीटर आगे उन्होंने गाड़ी छोड़ दी और सोने के जेवर से भरे बैग को अपने साथ ले गए।

मामला यमुना एक्सप्रेस-वे पर जेवर के पास का है। जौनपुर के एक ज्वेलरी शॉप के मालिक अपने ड्राइवर विवेक और मुनीष के साथ चांदनी चौक से गहने खरीद कर घर जा रहे थे। बैग में करीब 5 करोड़ की ज्वेलरी थी। जब वह यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे तो शिवा ढाबे पर खाना खाने के लिए रुक गए। उन्होंने अपना बैग गाड़ी में ही छोड़ दिया। जब खाना खाकर लौटे तो गाड़ी पार्किंग में नहीं मिली।

44 किमी दूर गाड़ी छोड़कर हुए फरार

उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शिवा ढाबे से करीब 44 किलोमीटर दूर उनकी इनोवा की अलीगढ़ जिले की ओर लोकेशन मिली है। गाड़ी की जांच की गई तो बैग नहीं था। चोर गाड़ी वहीं छोड़कर बैग अपने साथ ले गए थे। पुलिस के अनुसार, इसमें किसी परिचित के शामिल होने का शक है। घटना की शिकायत पीड़ित ने जेवर थाने में दी है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है।